ED का बड़ा दावा, संजय राउत के खिलाफ सवा 2 करोड़ का सुराग मिला है
ED ने पिछले हफ्ते बताया कि 112 करोड़ में से 1.06 करोड़ रुपये संजय राउत और उनकी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

संजय राउत (Sanjay Raut) चार दिनों से ED की हिरासत में हैं. उनसे पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरूवार, 4 अगस्त को दावा किया कि चॉल परियोजना के पुनर्विकास मामले में 2.25 करोड़ रुपये से जुड़े अपराध के नए सुराग मिले है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी को चार दिनों से जारी पूछताछ और अपनी चांच में कथित तौर पर 1.17 करोड़ रुपये की रकम का भी पता चला है. ये रकम कथित तौर पर कैश में उन लैंड लॉर्ड्स को दी गई थी जिनसे राउत ने अलीबाग में जमीन खरीदी थी. ईडी ने दावा किया कि बाकी 1.08 करोड़ रुपये राउत की पत्नी वर्षा के बैंक खातों में डाले गए. इसके लिए ईडी ने वर्षा को तलब भी किया है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले चार दिनों में कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इनकी जांच करने पर पता चला कि कुछ रकम असंबंधित व्यक्तियों द्वारा संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के बैंक अकाउंट्स में डाली गई. जमा की गई पूरी राशि 1.08 करोड़ रुपये है. ईडी ने कहा है कि वर्षा के बैंक खातों में इतनी बड़ी रकम क्यों जमा की गई, इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है.
ED ने पिछले हफ्ते अपनी जांच के आधार पर अदालत को बताया कि 112 करोड़ में से 1.06 करोड़ रुपये संजय राउत और उनकी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.
क्या है पात्रा चॉल मामला?मुंबई के उत्तरी भाग में गोरेगांव नाम का एक उपनगर है. यहां एक इलाका है सिद्धार्थ नगर. सिद्धार्थ नगर को पात्रा चॉल के नाम से भी जाना जाता है. चॉल में 47 एकड़ में कुल 672 घर बने हुए हैं. साल 2008 में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने पात्रा चॉल को रीडेवलप करने का प्रोजेक्ट तैयार किया. इस प्रोजेक्ट के तहत पात्रा चॉल के लोगों का पुनर्वास भी करना था. एग्रीमेंट के तहत GAPCL को पात्रा चॉल के लोगों को 672 फ्लैट उपलब्ध कराने थे. 14 साल बीतने के बाद भी पात्रा चॉल के लोगों को फ्लैट्स नहीं मिले.
दावा किया गया कि विस्थापित लोगों को घर मुहैया कराने के बजाय HDIL के निदेशकों ने उनके साथ धोखाधड़ी की. आरोप है कि HDIL और गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन के खातों में कुल 1,039.70 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 112 करोड़ रुपये प्रवीण राउत को मिले.
ED ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत को 1 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया. अदालत ने राउत को सोमवार, 7 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है जबकि ED ने आठ दिनों की हिरासत मांगी थी.
देखें वीडियो- पात्रा चॉल मामले में आरोपी संजय राउत पर स्वप्ना पाटकर ने क्या केस कराया