The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ED files procecution complaint against Robert Vadra in Sanjay Bhandari black money case

ED ने किस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट लगा दी? संजय भंडारी कौन है?

Robert Vadra के खिलाफ यह मामला ब्रिटेन के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़ीं कथित विदेशी संपत्तियों और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है.

Advertisement
Robert Vadra
रॉबर्ट वाड्रा. (India Today)
pic
सौरभ
20 नवंबर 2025 (Published: 07:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में एक प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की है. प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट एक आरोप है जो सीधे मजिस्ट्रेट के सामने कार्रवाई शुरू करने के लिए सबमिट किया जाता है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ब्रिटेन के एक डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़ीं कथित विदेशी संपत्तियों और पैसों के लेनदेन से जुड़ा है. कंप्लेंट दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश की गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, वाड्रा का बयान PMLA कानून के तहत जुलाई में रिकॉर्ड किया गया था. ED का आरोप है कि वाड्रा का कुछ विदेशी संपत्तियों और भंडारी से जुड़े पैसों के लेनदेन से संबंध है.

यह जांच 2016 में इन्कम टैक्स के छापों से शुरू हुई थी. उन छापों में कुछ ईमेल और दस्तावेज मिले थे, जिनसे वाड्रा और भंडारी के बीच संबंध होने का दावा किया गया. इन दस्तावेजों में एक लंदन की संपत्ति की मरम्मत का ज़िक्र भी था. जांच एजेंसी का कहना है कि यह मरम्मत वाड्रा के निर्देश पर की गई और इसके लिए उनके करीबी लोगों के ज़रिए पैसा भेजा गया.

पिछले कुछ सालों में ED ने हरियाणा में जमीन खरीद-फरोख्त के सौदे भी जांचे हैं. इनमें वाड्रा, भंडारी और उनके नज़दीकी लोग शामिल बताए गए. एजेंसी का दावा है कि इन सौदों के जरिए पैसे घुमाए गए और संपत्तियां खरीदी गईं. भंडारी 2016 में देश छोड़कर भाग गया था और अब उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ED इससे पहले भारत में कई संपत्तियां भी अटैच कर चुकी है, जो वाड्रा या उनके जुड़े लोगों की बताई जाती हैं. एजेंसी का कहना है कि ये सब संपत्तियां भंडारी के विदेशी लेनदेन से निकले “अवैध धन” से खरीदी गईं.

रॉबर्ट वाड्रा ने इन आरोपों को लगातार खारिज करते आए हैं. उनका कहना है कि यह जांच राजनीतिक बदले से प्रेरित है. वह कहते हैं कि उनका लंदन में कोई घर नहीं है और ED ने जिन दस्तावेजों का हवाला दिया है, उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है.

वीडियो: बैठकी: रॉबर्ट वाड्रा लैंड केस के बाद नरेंद्र मोदी का फोन आया? अशोक खेमका ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()