The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dwayne Johnson Reacted To Cow'...

देसी गाय ने की ड्वेन जॉनसन की नकल, 'द रॉक' बोले- 'ये उम्मीद नहीं थी'

खुद ड्वेन ने जवाब दिया है.

Advertisement
Dwayne 'The Rock' Johnson
ड्वेन का रिप्लाई वायरल
pic
रवि पारीक
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 12:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेजी से बदलते इस जमाने में फिल्मी स्टार्स भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहने लगे हैं. फैंस के पोस्ट पर रिप्लाई करके वे ये जताते हैं कि वे अपने फैंस की हर बात सुनते और देखते हैं. सेलेब्स के कई पोस्ट्स सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Post) होते रहते हैं. इसी लिस्ट में अब अमेरिकन एक्टर और एक्स WWE रेस्लर डेवेन जॉनसन (Dwayne Johnson) का नाम भी शामिल हो गया है. ड्वेन जॉनसन ने एक ऐसा मजेदार ट्वीट किया है जो वायरल (Dwayne Johnson Reacts To Cow's Eyebrow Raise Video) हो रहा है. 

क्या है ये पूरा मामला, हम आपको बताते हैं. दरअसल इसकी शुरुआत 23 नंवबर को किए गए अजायिता नाम की ट्विटर यूजर के एक वीडियो से हुई. इस वीडियो में ड्वेन के आईब्रो स्टेप की तुलना एक गाय से की गई है. वीडियो में ड्वेन अपना आइकॉनिक आईब्रो स्टेप करते हैं. बिल्कुल वैसा ही स्टेप एक गाय करती है. वीडियो शेयर करते हुए अजायिता ने लिखा कि ये स्टेप किसने ज्यादा अच्छा किया है? इस पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए… 

इसी पर खुद ड्वेन ने भी जवाब दिया जो कि खासा वायरल है. ड्वेन ने लिखा, 'ठीक है. वैसे मैंने अपनी दोस्त गाय से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी.' ड्वेन का ये ट्वीट बंपर वायरल है. लोगों को इस पर काफी मौज आ रही है. आप भी देखिए ड्वेन का रिप्लाई… 

लोग इस पर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. लोगों ने मजाक को मजाक के तरीके से लेने के लिए ड्वेन की भी तारीफ की है. लोगों को तो इस ट्वीट पर मौज आ गई है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- लल्लनटॉप अड्डा पर भुवन बाम ने क्या-क्या खुलासे किए हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement