The Lallantop
Advertisement

ये है हाथियों का वामन अवतार

हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा जीव है. इसका छोटा पीस कैसा लगेगा. देखिए हाथियों के वामन अवतार को.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
11 दिसंबर 2015 (Updated: 19 दिसंबर 2015, 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक गाड़ी की कंपनी अपने हाफडाला* छोटे ट्रक को छोटा हाथी के नाम से बेचती है. छोटा हाथी टाइटल का कॉपीराइट किसी और के पास है. लेकिन दुनिया में पहली बार श्रीलंका में देखा गया छोटा हाथी. छोटा मतलब बौना. इसकी अक्ल, शक्ल, सूरत सब सामान्य है. मुंडी और पैर जहां होने चाहिए वहां हैं. लेकिन पैर हैं छोटे छोटे. उन पर रखा है इसका छोटा शरीर. कुल मिला कर इसकी ऊंचाई है लगभग 5 फीट. यानी एक छोटी हाइट के आदमी जितनी. उम्र है 20 साल से ज्यादा. श्रीलंका के उदा वालावे नेशनल पार्क में पहली बार इनके दर्शन हुए थे. 3 साल पहले. इसका नामकरण हो गया है वालावे ड्वार्फ. इसको पहली बार देखने वालों को लगा नहीं था कि ये बौना है. जून 2014 में छोटू की कद काठी नोटिस की गई. जब वो अपने से डेढ़ गुना तगड़े हाथी से भिड़ पड़े थे. https://www.youtube.com/watch?v=ji8A6SoPaJI *हाफडाला: हाइड्रोलिक वाला ट्रक

Advertisement