दुनियादारी लल्लनटॉप का इंटरनेशनल प्रसंगों से जुड़ा रोज़ाना का कार्यक्रम है. आजके शो में हम जानेंगे,- PTI के दिग्गज नेता एक-एक कर इमरान से अलग क्यों हो रहे हैं?- क्या पाकिस्तान सरकार PTI पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है?- और, पाकिस्तान में सेना और पोलिटिकल पार्टियों की गिरोहबंदी का इतिहास क्या रहाहै?