कहानी हेनरी किसिंजर की. हेनरी किसिंजर US के पूर्व विदेश मंत्री है. 27 मई 2023 कोवो सौ साल के हो जाएंगे. हेनरी के लिए एक टर्म अक्सर इस्तेमाल किया जाता रहा है'वार क्रिमिनल'. आरोप है कि उन्होंने दुनिया के अलग अलग हिस्सों में हिंसा भड़काईथी. आरोप तो ये भी हैं कि उन्होंने कई बार सीक्रेट बॉम्बिंग, कूप प्लॉटिंग मानेतख्तापलट, और सैकड़ों लोगों की मौत का कारण बने सैन्य शासकों का समर्थन किया है.