The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dubai Air Show Tejas jet killed Pilot identified as Wing Commander Namansh Syal

तेजस विमान हादसे में किस पायलट की मौत हुई? हिमाचल के सीएम ने नाम बता दिया

दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मृतक पायलट नमन स्याल ही हैं. हालांकि, एयरफोर्स की तरफ से साझा की गई जानकारी में पायलट का नाम नहीं बताया गया था.

Advertisement
Tejas
विंग कमांडर नमन स्याल और विमान हादसे के दौरान की तस्वीर. (Photo- @SukhuSukhvinder)
pic
सौरभ
21 नवंबर 2025 (Published: 11:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान को कौन उड़ा रहा था? इस बारे में सरकार या वायु सेना की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमन स्याल ये विमान उड़ा रहे थे. दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मृतक पायलट नमन स्याल ही हैं. हालांकि, एयरफोर्स की तरफ से साझा की गई जानकारी में पायलट का नाम नहीं बताया गया था. 

नमन स्याल पायलट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने X पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “देश ने एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ पायलट खो दिया.” उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताई और नमन स्याल की वीरता को सलाम किया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पायलट की मौत को बेहद दुखद बताया.

21 नवंबर की दोपहर दुबई एयर शो के आखिरी दिन तेजस विमान एक डेमॉन्स्ट्रेशन उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. शुरुआत में यह साफ नहीं था कि पायलट ने इजेक्ट किया था या नहीं, लेकिन बाद में वायुसेना ने पुष्टि की कि पायलट की मौत हो गई.

IAF ने कहा,

“आज दुबई एयर शो में एक तेजस विमान हादसे का शिकार हो गया. पायलट को गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई. वायु सेना इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करती है और इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ी है.”

तेजस फाइटर प्लेन का यह दूसरा हादसा है. इससे पहले मार्च 2024 में जैसलमेर के पास तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लेकिन तब पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गया था.

दुबई एयर शो में क्या हुआ?

दुबई एयर शो 17 नवंबर को शुरू हुआ था और 21 नवंबर को खत्म होना था. इसमें 150 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया था. भारत की ओर से ‘सूर्यकिरण’ टीम और तेजस विमान शामिल होने पहुंचे थे. अंतिम दिन के वीडियो में दिखा कि उड़ान के दौरान तेजस विमान अचानक नीचे गिरा और ज़ोरदार धमाका हुआ.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी पायलट की बहादुरी को सलाम करते हुए परिवार के प्रति संवेदना जताई.

सबसे वर्सेटाइल स्वदेशी जेट

तेजस 4.5 जनरेशन का फाइटर एयरक्राफ्ट है. इसे ऑफेंसिव एयर सपोर्ट, क्लोज कॉम्बैट और ग्राउंड अटैक मिशन्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. HAL की वेबसाइट के अनुसार ये भारत का सबसे वर्सेटाइल स्वदेशी जेट है. ये ग्राउंड और मैरीटाइम ऑपरेशन्स भी बड़ी आसानी से कर सकता है. तेजस फैमिली में इंडियन एयरफोर्स और नेवी के लिए सिंगल-सीट फाइटर वेरिएंट्स हैं. साथ ही दोनों सर्विसेज के लिए ट्विन-सीट ट्रेनर वर्जन भी उपलब्ध हैं.

HAL वेबसाइट के मुताबिक, सबसे एडवांस्ड वर्जन LCA तेजस Mk1A है. इसमें जबरदस्त अपग्रेड्स हैं जो कॉम्बैट कैपेबिलिटी और सर्वाइवेबिलिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं. इसमें AESA रडार, एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट (रडार वॉर्निंग + सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर) के साथ-साथ डिजिटल मैप जनरेटर लगा हुआ है. यही नहीं, इस जेट में स्मार्ट मल्टीफंक्शन डिस्प्ले, कम्बाइंड इंटरोगेटर-ट्रांसपॉन्डर, मॉडर्न रेडियो अल्टीमीटर और ढेर सारे हाई-टेक सिस्टम्स भी मौजूद हैं.

वीडियो: दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने पर डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()