The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dry state gujrat allows liquor...

'ड्राई स्टेट' गुजरात में इस एक जगह मिलेगी शराब, गांधीनगर के पास पड़ती है

गुजरात ड्राई स्टेट है ये बात तो हम सबको पता है ही. लेकिन गुजरात के एक स्पेसिफिक एरिया में रहने वाले लोगों को इस पाबंदी से आज़ादी मिल गई है. कौन सा एरिया है ये?

Advertisement
liquor ban
शराबबंदी वाले राज्य गुजरात का एक इलाका अब मयनोशी का मज़ा लेगा.
pic
मुबारक
22 दिसंबर 2023 (Published: 11:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात ड्राई स्टेट है ये बात तो हम सबको पता है ही. यानी शराबनोशी के शौकीन लोगों को इस राज्य में मायूसी ही हाथ लगती है. लेकिन गुजरात के एक स्पेसिफिक एरिया में रहने वाले लोगों को इस पाबंदी से आज़ादी मिल गई है. वहां के बाशिंदे अब खुलकर सुरा पान कर सकेंगे. बिना जुर्माने या गिरफ्तारी से डरे. कौन सा इलाका है ये? ये है गिफ्ट सिटी. Gift City, जिसका फुल फॉर्म है Gujarat International Finance Tec-City. तो सरकार ने गिफ्ट सिटी के रहिवासियों को मदिरापान की आज़ादी का गिफ्ट दे दिया है.

क्या है ये गिफ्ट सिटी?

गिफ्ट सिटी गुजरात के गांधीनगर में साबरमती नदी के किनारे बना एक सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट है. यह भारत की पहली ऑपरेशनल ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है. गिफ्ट सिटी 886 एकड़ में फैली हुई है. कुल मिलाकर एक बहुत बड़ा बिज़नेस हब है. यहां कई देशी-विदेशी बैंक्स, रेस्टोरेंट्स और फाइनेंस से जुड़ी कंपनियों का डेरा है.

तो ऐसी गिफ्ट सिटी में रहने वालों के लिए गुजरात सरकार ने अपने शराबबंदी के नियमों को शिथिल किया है. यहां आधिकारिक तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को शराब सेवन की छूट होगी. यही नहीं, गिफ्ट सिटी में आधिकारिक तौर पर आने वाले मेहमानों को भी शराब पीने की इजाज़त मिलेगी.

गिफ्ट सिटी गुजरात के गांधीनगर में है. इमेज सोर्स: Getty Images

पूरी गिफ्ट सिटी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और मालिकों को शराब के परमिट जारी किए जाएंगे. इसके सहारे ऐसे तमाम परमिटधारी लोग शराब का सेवन कर सकेंगे. कहां हासिल होगी शराब उन्हें? गिफ्ट सिटी में ही 'वाइन एंड डाइन' ऑफर करने वाले होटलों, रेस्तराओं और क्लबों में. इसके अलावा हर कंपनी के ऑथराइज्ड मेहमानों को भी इस छूट का फायदा मिलेगा. शर्त बस ये है कि उनके साथ उस कंपनी के स्थायी कर्मचारी की मौजूदगी हो.

हालांकि गिफ्ट सिटी में मौजूद होटलों और क्लबों को भले ही शराब बेचने की इजाज़त मिल गई हो, लेकिन उन्हें फिलहाल शराब की बोतलें बेचने की मनाही है. यानी वो सिर्फ टेबल पर ही सर्व कर पाएंगे. कोई शराब की बोतल खरीदकर चल दे, ऐसा नहीं होने वाला.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement