The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dr. Krishnamurthy Subramanian IMF government recalled before the Pakistan funding review

भारत ने सुब्रमण्यन को IMF से वापस बुलाया, पाकिस्‍तानी फंड वाली मीटिंग से पहले ये क्यों हुआ?

IMF के कार्यकारी निदेशक पद से Dr. Krishnamurthy Subramanian का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है, जब 9 मई को IMF बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में Pakistan को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement
Dr. Krishnamurthy Subramanian IMF government recalled before the Pakistan funding review
डॉ. सुब्रमण्‍यन पहले भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
4 मई 2025 (Published: 09:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यन (Dr. Krishnamurthy Subramanian) को भारत सरकार ने वापस बुला लिया है. ये फैसला ऐसे वक्त में लिया गया, जब 9 मई को होने वाली IMF बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में पाकिस्तान को दी गई वित्तीय सहायता की समीक्षा की जाएगी. कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यन के तीन साल के कार्यकाल को खत्म होने में छ: महीने ही बाकी थे.

दूसरे चेहरे की तलाश

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 अप्रैल के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने IMF के कार्यकारी निदेशक डॉ. कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यन की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि सरकार IMF बोर्ड में उनकी जगह पर किसी दूसरे व्यक्ति को नामित करने की तलाश में है. हालांकि, अभी उनके इस्तीफे के कारणों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. डॉ. सुब्रमण्‍यन पहले भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार थे. उन्हें अगस्त 2022 में इस पद के लिए नामित किया गया था और उन्होंने 1 नवंबर 2022 को कार्यभार संभाला था. उनका तीन साल का कार्यकाल नवंबर 2025 तक तय था, लेकिन उन्होंने अब 6 महीने पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया है.

विदाई की वजह क्या है?

रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में आई उनकी नई किताब ‘India @100’ के प्रचार को लेकर कथित अनियमितता का आरोप लगाया गया. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी किताब के प्रचार के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया. IMF की वेबसाइट के मुताबिक, सुब्रमण्यन का नाम 2 मई तक IMF के कार्यकारी निदेशक के रूप में दिखाई दिया था. लेकिन 3 मई से, IMF ने भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले इस पद को खाली बताया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हालत देख IMF ने 19,44,14,43,00,000 रुपये दे दिए, पता है उसने क्या कहा?

पाक फंडिंग का विरोध

IMF के कार्यकारी निदेशक पद से सुब्रमण्यन का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है, जब 9 मई को IMF बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए धन दिए जाने का विरोध करने जा रहा है. क्योंकि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

वीडियो: खर्चा पानी: IMF की शर्तों से पाकिस्तान में बवंडर, लाखों सरकारी जॉब खत्म!

Advertisement