The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Xi Jinping Meeting In South Korea Busan Trade Tariff Talk Rare Earth Deal

नरम पड़े चीन-US के तेवर! चीन पर टैरिफ घटा, अमेरिकी सोयाबीन खरीदेगा ड्रैगन, रेयर अर्थ मेटीरियल पर भी बनी बात

US-China Busan Talks: दोनों राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में सबसे बड़ी कामयाबी रेयर अर्थ डील पर ही मिली. चीन एक साल के एग्रीमेंट के तहत रेयर अर्थ्स का एक्सपोर्ट जारी रखने पर सहमत हो गया है.

Advertisement
Donald Trump Xi Jinping Meeting In South Korea Bosan Trade Tariff Talk RARE EARTHS DEAL
साउथ कोरिया में मिले ट्रंप और शी. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
30 अक्तूबर 2025 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी आती दिख रही है. साउथ कोरिया के बुसान में गुरुवार 30 अक्टूबर को डॉनल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दो घंटे तक चली बैठक रंग लाई. दोनों देशों ने बड़े आर्थिक और व्यापारिक समझौतों की घोषणा की. इसके तहत अमेरिका ने चीन पर लगाए गए टैरिफ में 10 प्रतिशत की कटौती की है. वहीं, सोयाबीन की खरीद फिर से शुरू करना और रेयर अर्थ एक्सपोर्ट जैसे विवादित मुद्दों पर भी बात बनी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक के बाद ट्रंप ने बताया कि बहुत सारे फैसले लिए गए. बहुत जरूरी चीजों पर नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. ट्रंप ने मीडिया से कहा, 

“मैं यह नहीं कहूंगा कि हर चीज पर चर्चा हुई. लेकिन यह एक अद्भुत मीटिंग थी. हम इस बात पर सहमत हुए कि राष्ट्रपति शी फेंटानिल को रोकने के लिए बहुत मेहनत करेंगे, सोयाबीन की खरीद तुरंत शुरू होगी और चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% कर दिया जाएगा.”

रेयर अर्थ्स डील के टेंशन पर भी विराम

दोनों राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में सबसे बड़ी कामयाबी रेयर अर्थ डील पर ही मिली. बता दें कि रेयर अर्थ मेटीरियल हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रिक गाड़ियों और डिफेंस इक्विपमेंट बनाने के लिए काम आते हैं. इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि रेयर अर्थ का सारा मामला सुलझ गया है. अब कोई रुकावट नहीं होगी. 

ट्रंप के साथ यात्रा कर रहे एक अमेरिकी अधिकारी ने कन्फर्म किया कि चीन एक साल के एग्रीमेंट के तहत रेयर अर्थ्स का एक्सपोर्ट जारी रखने पर सहमत हो गया है. दोनों पक्ष इसे बढ़ाने की भी उम्मीद कर रहे हैं. 

टैरिफ में राहत

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर टैरिफ 10% घटाकर 57% से 47% कर देंगे. उन्होंने इसे शी के साथ बहुत सकारात्मक बातचीत के बाद अच्छी नीयत का इशारा बताया. ट्रंप ने कहा कि कई बहुत जरूरी बातों पर सहमति बनी. हम कई बातों पर सहमत हैं और मुझे लगता है कि हम जल्द ही बहुत जरूरी बातों पर नतीजे देंगे.

ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन तुरंत फिर से सोयाबीन खरीदना शुरू कर देगा. यह हमारे किसानों के लिए एक बड़ी जीत है. दोनों देशों के बीच अब ट्रेड रिलेशनशिप बहुत अलग दिखने वाला है.

फेंटानिल कोऑपरेशन पर बनी बात

ट्रंप ने यह भी कहा कि शी ने फेंटानिल प्रोडक्शन पर रोक लगाने की कोशिशें तेज करने का वादा किया है. फेंटानिल भी दोनों देशों के बीच तनाव का अहम मुद्दा था. फेंटानिल एक नशीला पदार्थ है, जो अमेरिका में नशे को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है. ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि शी आने वाली मौत (अमेरिका में) को रोकने के लिए बहुत मेहनत करेंगे.

गौरतलब है कि इस साल सत्ता में लौटने के बाद से ट्रंप और शी के बीच यह पहली मीटिंग है. कई बड़े मुद्दों को सुलझता देख जानकारों का मानना है कि यह दोनों देशों के बीच सुधरते रिश्तों का सबूत है. इसी बीच ट्रंप ने ऐलान किया कि वह अप्रैल 2026 में चीन जाएंगे. वहीं, 2026 के आखिर में शी भी US जा सकते हैं.  

वीडियो: डॉनल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग की साउथ कोरिया में मुलाक़ात, चीन और अमेरिका दोस्त बन गए?

Advertisement

Advertisement

()