The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Truth Social Medi...

सीजफायर के बाद इजरायल पर बुरी तरह भड़के ट्रंप, खुलेआम सुना डाला

Iran-Israel Ceasefire: NATO सम्मेलन में जाने से पहले Donald Trump ने कहा कि वे ईरान-इजरायल दोनों से नाराज हैं, लेकिन वे इजरायल से कुछ ज्यादा ही नाराज हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
Donald Trump, Benjamin Netanyahu, Donald Trump Benjamin Netanyahu, Iran Israel Ceasefire
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (बाएं) ने सीजफायर पर इजरायल को लताड़ा. (India Today)
pic
मौ. जिशान
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया था. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप इजरायल पर बुरी तरह भड़कते नजर आए. उन्होंने इजरायल को खुले तौर पर फटकार लगाई है. कहा कि इजरायल बम ना गिराए और अपने पायलट्स वापस बुलाए. उन्होंने इजरायल के साथ ईरान पर भी सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया. लेकिन तेल अवीव को लेकर ट्रंप का रुख ज्यादा तल्ख रहा.

मंगलवार, 24 जून को नाटो सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने इजरायल पर सीजफायर ताड़ने का आरोप लगाया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस से बाहर निकलते समय ट्रंप ने कहा,

"मुझे अब इजरायल को शांत करना होगा... जैसे ही हमने डील की, इजरायल ने आकर बहुत सारे बम गिराए, जैसा मैंने पहले कभी नहीं देखा, यह अब तक का सबसे बड़ा बम का जखीरा था."

ट्रंप ने कहा कि वैसे तो वे दोनों देशों से नाराज हैं, लेकिन वो इजरायल से कुछ ज्यादा ही नाराज हैं. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल’ पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा,

"इजरायल. उन बमों को मत गिराओ. अगर तुम ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन है. अपने पायलट्स को तुरंत वापस बुलाओ!"

हालांकि, उन्होंने बाद में दिलासा देते हुए दो पोस्ट और लिखे. पहले में उन्होंने लिखा कि इजरायल, ईरान पर हमला नहीं करेगा.

"इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है. सभी विमान वापस लौट जाएंगे और ईरान की तरफ दोस्ताना "प्लेन वेव" करते हुए घर लौट जाएंगे. किसी को कोई नुकसान नहीं होगा, सीजफायर प्रभाव में है!!"

दूसरे पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि ईरान कभी भी न्यूक्लियर फैसिलिटी पर दोबारा काम नहीं करेगा.

"ईरान कभी भी अपनी न्यूक्लियर फैसिलिटी का पुनर्निर्माण नहीं करेगा!"

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान पर तगड़े सैन्य हमले का आदेश दिया था. उन्होंने हिब्रू में एक्स पर लिखा,

"मैंने प्रधानमंत्री के साथ मिलकर IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) को निर्देश दिया है कि वो तेहरान में भीतर तक के ठिकानों पर तेज हमलों के जरिए सीजफायर के उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब दें."

Israel Katz X
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज का ट्रांसलेटेड पोस्ट. (X)

उन्होंने आगे कहा,

"ईरानी शासन ने अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा घोषित सीजफायर का गंभीर रूप से उल्लंघन किया है और इजरायल की तरफ मिसाइलें दागी हैं, और सरकार की निर्धारित नीति के अनुसार - हम किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देंगे."

हालांकि ईरान ने सीजफायर के बाद किसी भी मिसाइल हमले से इनकार किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या सीजफायर पूरी तरह से खत्म हो चुका है, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह आधिकारिक रूप से टूटा है.”

वीडियो: ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा, उधर ईरान ने दागी मिसाइलें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement