The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald Trump Sues against Wall...

ट्रंप, एपस्टीन और न्यूड महिला का फोटो... अखबार ने बताया ऐसा 'राज', राष्ट्रपति ने केस कर दिया

अमेरिकी अखबार Wall Street Journal ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि Donald Trump ने 2003 में Jeffrey Epstein को एक लेटर भेजा था. अब ट्रंप ने WSJ पर 86 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मानहानि का केस कर दिया है.

Advertisement
donald Trump Sues against Wall Street Journal report on  jeffrey epstein
ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर मानहानि का केस कर किया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
19 जुलाई 2025 (Updated: 19 जुलाई 2025, 04:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) पर मानहानि का केस कर किया है. साथ ही 10 अरब डॉलर (लगभग 86,188 करोड़ भारतीय रुपये) हर्जाने की मांग भी की है. दरअसल, अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि ट्रंप ने 2003 में यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन को एक लेटर भेजा था. जिसमें एक न्यूड महिला की तस्वीर भी शामिल थी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 18 जुलाई को मियामी की संघीय अदालत में WSJ के खिलाफ मुकदमा दायर किया. इसमें वॉल स्ट्रीट जर्नल के मालिक रूपर्ट मर्डोक और उनकी कंपनी न्यूज कॉर्प का नाम शामिल है. इसके अलावा WSJ के दो पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है. इस मुकदमे में अखबार और उसके पत्रकारों पर झूठे और अपमानजनक बयान छापने का आरोप है. ट्रंप ने दावा किया है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.

WSJ की रिपोर्ट में क्या था?

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 17 जुुलाई को एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें दावा किया गया था कि जेफ्री एपस्टीन के 50 वें जन्मदिन पर उनके दोस्तों ने उन्हें एक एल्बम भेजा था. जिसमें अश्लील खत थे और इन खतों में एक खत डॉनल्ड ट्रंप का भी था, जो उन्होंने एपस्टीन के लिए लिखा था. ट्रंप के इस लेटर में एक न्यूड महिला की तस्वीर भी थी. जिस पर ट्रंप के दस्तखत थे. हालांकि, अखबार ने उस महिला की तस्वीर साझा नहीं की है और न ही बताया है कि वह किस महिला की तस्वीर है.

बताते चलें कि जेफ्री एपस्टीन पर लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप था. 2006 में उसे पहली बार गिरफ्तार किया गया. 2019 में यौन तस्करी के आरोप में एपस्टीन को दूसरी बार गिरफ्तार किया गया. उसी साल जेल में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़कियों का तस्कर, नेताओं से रिश्ते... कौन था एपस्टीन, जिसे लेकर मस्क ने ट्रंप को घेर लिया

ट्रंप ने रिपोर्ट पर क्या कहा?

WSJ ने रिपोर्ट छापने से पहले राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से उनका रिएक्शन मांगा था. जिसमें ट्रंप ने खत लिखने या चित्र बनाने की बात से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 

यह मैं नहीं हूं. यह एक झूठी बात है. यह वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक फर्जी खबर है. मैंने जिंदगी में कभी कोई चित्र नहीं बनाया. मैं औरतों के चित्र नहीं बनाता… यह मेरी भाषा नहीं है. यह मेरे शब्द नहीं हैं.

उन्होंने WSJ को धमकी दी कि अगर उन्होंने कोई आर्टिकल छापा तो वे अखबार पर मुकदमा दायर कर देंगे. रिपोर्ट छपने के बाद ट्रंप ने WSJ के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा,

यह मुकदमा न केवल आपके पसंदीदा राष्ट्रपति की तरफ से, बल्कि उन सभी अमेरिकियों की तरफ से भी दायर किया गया है जो अब फर्जी समाचार मीडिया के गलत कामों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुझे उम्मीद है कि रूपर्ट और उनके दोस्त इस मामले में गवाही देने के लिए उत्सुक होंगे.

donald Trump Sues against Wall Street Journal
(फोटो: ट्रुथ सोशल/@realDonaldTrump)

इससे पहले टेस्ला के CEO एलन मस्क ने भी ट्रंप पर जेफ्री एप्सटीन फाइल्स को दबाए रखने का आरोप लगाया था. मस्क ने कहा था कि इन फाइल्स को पब्लिक करना उनकी 'अमेरिका पार्टी' की प्राथमिकता है.

वीडियो: आखिरकार ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, अगला नंबर किसका?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement