The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald Trump statement on Pahalgam terrorist attack told about india pakistan relations

'कश्मीर का झगड़ा 1500 साल पुराना... ' डॉनल्ड ट्रंप पहलगाम पर ये क्या-क्या बोलते चले गए

Trump on Pahalgam Terror Attack: ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान इस मुद्दे को किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे.

Advertisement
donald Trump statement on Pahalgam terrorist attack told about india pakistan relations
डॉनल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की (फोटो: PTI/इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
26 अप्रैल 2025 (Published: 11:04 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे 'बुरा हमला' बताया (Trump on Pahalgam Attack). मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपने-अपने स्तर पर स्थिति को सुलझा लेंगे. इससे पहले ट्रंप ने PM मोदी से फोन पर बात करके आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने में भारत के प्रति समर्थन जताया था.

एयरफोर्स वन में पत्रकारों ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से कश्मीर क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया,

मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं. जैसा कि आप जानते हैं कि कश्मीर में वे एक हजार साल से संघर्ष कर रहे हैं. कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से, और वह आतंकवादी हमला बहुत बुरा था, जिसमें 30 से ज्यादा लोग मारे गए.

उन्होंने बताया कि उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. आगे उन्होंने कहा,

 मैं दोनों नेताओं को जानता हूं, पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का आधी रात को फोन, पुतिन ने भी दिया बयान, आतंकियों के खात्मे पर मिला ‘फुल सपोर्ट’

मंगलवार, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस क्षेत्र में यह पिछले दो दशकों में हुआ सबसे घातक हमला था. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में भारी गिरावट आई है. पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने समेत कई बड़े फैसले लिये. जिनमें अटारी स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को बंद करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को स्थगित करना भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में ये फैसले लिए गए थे. 

वीडियो: दुनियादारी: पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ, दुनियाभर के लीडर्स ने क्या कहा?

Advertisement