The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump signs travel ban order on entry from 12 countries restrictions on 7 more visa america

अब अमेरिका नहीं जा पाएंगे इन 12 देशों के लोग, ट्रंप ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध, वजह भी बताई

12 देशों के लोगों के अमेरिका आने पर पूरी तरह रोक. और राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अन्य 7 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री को आंशिक रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

Advertisement
us news Trump signs travel ban order on entry from 12 countries restrictions on 7 more visa
डॉनल्ड ट्रंप का आदेश 9 जून से लागू हो जाएगा (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 11:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 4 जून को एक घोषणापत्र (Proclamation) पर हस्ताक्षर किए. इस घोषणापत्र में 12 देशों के लोगों के अमेरिका आने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अन्य 7 देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री को आंशिक रूप से प्रतिबंधित किया गया है. ट्रंप की घोषणा में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन से आने वाले विदेशियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. 

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ अपवादों के साथ बुरुंडी, क्यूबा, ​​लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला से आने वाले लोगों पर भी आंशिक रूप से रोक लगाई है. ट्रंप का यह आदेश सोमवार, 9 जून को सुबह 12:01 बजे से प्रभावी हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि आदेश में शामिल देशों में आतंकवाद से संबंधित चिंताओं और उनकी सही से जांच न होने की वजह से ये फैसला लिया गया है. साथ ही कुछ देशों के बीच निर्वासन (Deportation) पर सहयोग की कमी को दूर करने के लिए प्रतिबंध जरूरी थे. मामले पर जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने सीबीएस न्यूज़ को बताया

राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकियों को उन खतरनाक विदेशी तत्वों से बचाने के अपने वादे को पूरा कर रहे हैं जो हमारे देश में आना चाहते हैं और हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. ये प्रतिबंध चुनिंदा देशों के लिए हैं. इनमें वे देश शामिल हैं जहां लोगों की उचित जांच नहीं होती. वीजा अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने वालों की संख्या अधिक है. ये सभी देश लोगों की पहचान और खतरे की जानकारी साझा करने में विफल रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिकी लोगों और उनकी सुरक्षा के हित में काम करेंगे. 

ट्रंप के आदेश में कुछ छूट भी दी गई है. इसमें अमेरिका के परमानेंट निवासी, अमेरिकी सेना की सहायता करने वाले स्पेशल वीजा धारक अफगानी लोग, राजनयिक, एथलीट्स और इन देशों के पासपोर्ट वाले दोहरे नागरिक शामिल हैं.

सीबीएस न्यूज के अनुसार अपने पहले कार्यकाल में (जनवरी 2017 में) ट्रंप ने ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के अधिकांश नागरिकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था. इसके बाद मार्च 2017 में, ट्रंप ने इराक को सूची से हटा दिया और चाड, वेनेजुएला और उत्तर कोरिया को जोड़ा था. 2020 में, उन्होंने प्रतिबंध का विस्तार किया और नाइजीरिया, इरिट्रिया, सूडान, तंजानिया, म्यांमार और किर्गिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाए. बाद में चाड को सूची से हटा दिया गया था. 

वीडियो: दुनियादारी: दक्षिण-उत्तर कोरिया के संबंधों में अचानक मिठास क्यों?

Advertisement