The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump says deadline for...

टैरिफ पर अब ट्रंप ने दी ये खुली धमकी, सबके सामने बोल दिया- 'हमारा मन, हम जो चाहें करेंगे'

India US Tariffs Update: डॉनल्ड ट्रंप ने वॉइट हाउस में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ और भारत के साथ व्यापार को लेकर भी बात की. सीधे-सीधे धमकी दी है.

Advertisement
India US Tariffs News Update
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार पर भी बात की है. (फाइल फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
28 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 08:41 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि फिर से टैरिफ़ लागू करने की उनकी 9 जुलाई की समय-सीमा में बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा, उन्होंने भारत के साथ व्यापार को लेकर भी बड़ी बात कही है. भारत से एक टीम ट्रेड डील पर बात करने अमेरिका पहुंची हुई है. इसी बीच, ट्रंप ने कहा कि जल्द ही अमेरिका और भारत एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 27 जून को वॉइट हाउस में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने रेसिप्रोकल टैरिफ पर धमकी देने के अंदाज में कहा,

'हम जो चाहें कर सकते हैं. हम इस समयसीमा को बढ़ा सकते हैं या घटा सकते हैं. मैं चाहता हूं कि इसे छोटा किया जाए. मेरा तो मन है सीधा सभी देशों को चिट्ठी भेज दूं- बधाई हो, अब आप 25 फीसदी टैरिफ भरेंगे.'

डॉनल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार को लेकर भी बात की. इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा,

हर कोई एक सौदा करना चाहता है और उसमें हिस्सा लेना चाहता है... हमने कल ही चीन के साथ इस पर हस्ताक्षर किए हैं. हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं. हम एक सौदा करने जा रहे हैं, शायद भारत के साथ. एक बहुत बड़ा सौदा. जिसमें हम भारत के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं.

डेक्कन हेराल्ड में छपी ख़बर के मुताबिक़, भारत की तरफ से मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय टीम अमेरिकी पहुंची हुई है. ये टीम अमेरिकी अधिकारियों के साथ अगले दौर के व्यापार पर चर्चा करेगी. ये यात्रा अहम है. क्योंकि दोनों देश ‘अंतरिम व्यापार समझौते’ के लिए बातचीत कर रहे हैं. और, 9 जुलाई से पहले समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कृषि और डेयरी जैसे क्षेत्रों में चुनौतियां बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप को टैरिफ मामले में अस्थायी राहत मिली

इससे पहले, गुरुवार, 26 जून को वॉइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बात की. बताया था कि ट्रंप प्रशासन 8-9 जुलाई की टैरिफ समय-सीमा को बदलने पर विचार कर रहा है.

बताते चलें, अप्रैल में डॉनल्ड ट्रंप ने लगभग सभी विदेशी आयातों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की व्यवस्था शुरू की थी. हालांकि, 10 प्रतिशत से ज़्यादा टैरिफ पर 90 दिन की छूट दी गई. जो 9 जुलाई को ख़त्म हो रही है. यानी इसके लिए क़रीब दो हफ़्ते का समय और बचा है. ऐसे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

वीडियो: टैरिफ मामले पर ट्रंप को कोर्ट से बड़ी राहत, लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर झटका लग गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement