The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Says Big Deal to Impose Tariffs on India For Buying Oil From Russia

टैरिफ पर नरम पड़ रहे डॉनल्ड ट्रंप के तेवर, बोले- 'ये आसान नहीं था'

Donald Trump ने कहा है कि भारत पर टैरिफ लगाना आसान काम नहीं है. क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनती है. साथ ही उन्होंने फिर से दोहराया है कि उन्होंने दुनियाभर में कई युद्ध सुलझाए हैं.

Advertisement
Donald Trump With Modi
ट्रंप ने कहा है कि भारत पर टैरिफ लगाना बड़ी बात है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
13 सितंबर 2025 (Updated: 13 सितंबर 2025, 03:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ (Tariff) लगाना ‘आसान काम’ नहीं है. क्योंकि इसने दोनों देशों के बीच तनाव पैदा किया है. ट्रंप से बार-बार इस बात के लिए सफाई मांगी जा रही है कि वो रूस से नाराज तो हैं, लेकिन सीधे तौर पर उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे. अमेरिकी राष्ट्रपति के पास इसका कोई सीधा जवाब नहीं है. उनका कहना है कि भारत पर भारी टैरिफ लगाकर उन्होंने रूस के खिलाफ कार्रवाई कर दी है.

12 सितंबर को अमेरिका के टॉक शो ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ ने ट्रंप का इंटरव्यू किया. उनसे फिर से रूस पर एक्शन को लेकर सवाल पूछा गया. इस दौरान ट्रंप ने कहा,

भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक था. मैंने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया क्योंकि वो रूस से तेल खरीद रहे हैं. ये कोई आसान काम नहीं है. ये एक बड़ी बात है और इससे भारत के साथ दरार पैदा हुइ है लेकिन मैं ये पहले ही कर चुका हूं. मैंने बहुत कुछ किया है… और याद रखिए कि ये (पुतिन) हमारी समस्या से कहीं ज्यादा यूरोप की समस्या हैं.

बता दें कि भारत ने रूस से तेल खरीदने के अपने फैसले का बचाव किया है. ये निर्णय राष्ट्रीय हित और बाजार को ध्यान में रखकर लिया गया है.

भारत-रूस से क्यों चिढ़े ट्रंप?

हाल ही में चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन साथ दिखे. इस समारोह की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने अपनी नाराजगी दिखाई थी. उन्होंने लिखा था, 

ऐसा लगता है हमने भारत और रूस को चीन के गहरे अंधकार में खो दिया है. मैं उनके लंबे और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूं!

हालांकि, इसके बाद ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के साथ ट्रेड वार्ता को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा. इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी. 

ये भी पढ़ें: ट्रंप हैं कि मानते नहीं! EU के बाद G7 से बोले- भारत-चीन पर सौ फीसदी टैरिफ लगाओ

'कई युद्ध सुलझाए'

अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने कई वैश्विक संघर्षों को सुलझाने का दावा किया है. वो अपना ये दावा कई बार दोहरा चुके हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही कहा,

मैंने सात युद्ध सुलझाए हैं. मैंने कई युद्ध सुलझाए हैं, जिनमें पाकिस्तान और भारत भी शामिल हैं, लेकिन बड़े युद्ध, जिनमें से कुछ अनसुलझे थे, जैसे कांगो और रवांडा. मैंने उन्हें सुलझाया. ये 31 सालों से चल रहा था, लाखों लोग मारे गए. मैंने ऐसे युद्ध सुलझाए जो अनसुलझे थे.

बता दें कि भारत ने ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया है कि भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष को सुलझाने में उनका कोई योगदान था.

वीडियो: ट्रंप ने भारत में भेजा नया राजदूत, क्या सुलझ पाएगा टैरिफ विवाद?

Advertisement