The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump said usa will have great trade deal with india calls PM Modi fantastic leader

'भारत के साथ शानदार डील होगी', ट्रंप के बदले सुर, पीएम मोदी को बताया शानदार नेता

Donald Trump के बयान को India- USA Trade Agreement पर चल रही बातचीत के लिहाज से अच्छा संकेत माना जा रहा है. दोनों देश फरवरी 2025 से इस डील पर चर्चा कर रहे हैं. कई मौकों पर कहा भी गया कि यह ट्रेड डील फाइनल होने के बेहद करीब है.

Advertisement
Donald Trump said usa will have great trade deal with india calls PM Modi fantastic leader
ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ शानदार डील होगी. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
22 जनवरी 2026 (Published: 07:23 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ USA की शानदार डील होगी. ट्रंप ने पीएम मोदी की भी तारीफ की है और उन्हें शानदार नेता बताया है. डॉनल्ड ट्रंप दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

यहां भारतीय मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच एक अच्छी डील होने की उम्मीद जताई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा,

भारत के साथ एक शानदार डील होगी. मुझे आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है.

ट्रेड डील पर अच्छे संकेत

ट्रंप के इस बयान को दोनों देशों के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर चल रही बातचीत के लिहाज से अच्छा संकेत माना जा रहा है. दोनों देश फरवरी 2025 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा कर रहे हैं. कई मौकों पर कहा भी गया कि यह ट्रेड डील फाइनल होने के बेहद करीब है. हालांकि अभी तक इस पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है.

इस बीच अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ भी लगा रखा है. जो अन्य देशों के मुकाबले काफी अधिक है. यहां तक कि रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ लगाए जाने पर भी चर्चा अमेरिका में चल रही है. अगर यह घोषणा होती है तो भारत भी इसका निशाना बन सकता है. लेकिन अगर दोनों देश किसी ट्रेड डील तक पहुंच जाते हैं तो मौजूदा टैरिफ भी कम हो सकता है और आगे लगने वाले संभावित टैरिफ का भी खतरा कम हो सकता है.

इस लिहाज से ट्रंप के बयान को भारत में आशावादी नजरिए से देखा जा सकता है. इससे पहले भारत के कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने भी कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल होने के बेहद करीब है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कब तक इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी.

यह भी पढ़ें- भारत ने लिख दी बड़ी डील की स्क्रिप्ट, यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष बोलीं- ‘ये है मदर ऑफ ऑल डील्स’

EU के साथ होने वाली है डील

इधर भारत यूरोपियन यूनियन के साथ भी ट्रेड डील करने जा रहा है. यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सला वॉन डर लेयेन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आ रही हैं. माना जा रहा है कि उनकी यात्रा के दौरान ही भारत-EU के बीच ट्रेड डील की घोषणा हो सकती है. खुद उर्सला वॉन डर लेयेन ने कहा कि EU भारत के साथ ऐतिहासिक डील करने जा रहा है. इसे उन्होंने 'Mother of all deals' बताया. यानी दूसरी सभी डील्स से बड़ी.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड प्लान उल्टा पड़ जाएगा?

Advertisement

Advertisement

()