The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump said Nato nations to impose 50 100 percent tariff on China to end Russia Ukraine war

'चीन पर 50-100% टैरिफ लगाओ,' ट्रंप अब रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने का 'नया नुस्खा' लाए हैं

Donald Trump ने Russia के साथ China को भी लपेट लिया. उन्होंने अपने अमेरिका के मित्र देशों से चीन पर 50-100 फीसदी टैरिफ लगाने की अपील की. उन्होंने तर्क दिया कि जंग लड़ने के लिए रूस को चीन की सख्त जरूरत है.

Advertisement
donald trump, xi jinping, vladimir putin, us tariff on china, russia tariff, china tariff
डॉनल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी. (File Photo/Reuters)
pic
मौ. जिशान
13 सितंबर 2025 (Updated: 13 सितंबर 2025, 11:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निशाने पर चीन आ गया है. ट्रंप ने नाटो देशों को अपना मैसेज देते हुए कहा कि चीन पर 100 फीसदी तक टैरिफ लगाना होगा, तब जाकर रूस-यूक्रेन जंग खत्म होगी. ट्रंप ने 'अपनी समझ के मुताबिक' एक पोस्ट में इस जंग को रोकने का पूरा खाका खींच दिया है. ट्रंप के मुताबिक, अगर चीन पर टैरिफ की मार पड़ेगी, तो रूस युद्ध रोक देगा. लेकिन कैसे? ट्रंप ने अपनी पोस्ट में समझाया है, तो समझ लेते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने नाटो के साथियों से रूस से तेल ना खरीदने की नसीहत दी है. शनिवार, 13 सितंबर को उन्होंने ट्रूथ सोशल पर एक बेहद आक्रामक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट को 'नाटो देश और दुनिया के लिए एक पत्र' नाम दिया. ट्रंप ने पोस्ट में लिखा,

“मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, जब सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें, और जब सभी नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दें... खैर, मैं आपके साथ जाने के लिए तैयार हूं. बस बताइए कब?”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नाटो देशों को लताड़ते हुए कहा कि मॉस्को को हराने में नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नाटो देश रूस से लगातार तेल खरीद रहे हैं, जिसकी वजह से रूस पर दबाव नहीं पड़ रहा है.

Donald Trump China Russia
डॉनल्ड ट्रंप का पोस्ट. (truthsocial.com/@realDonaldTrump)

ट्रंप ने साथ में चीन को लपेट लिया. उन्होंने अपने अमेरिका के मित्र देशों से चीन पर 50-100 फीसदी टैरिफ लगाने की अपील की. उन्होंने तर्क दिया कि जंग लड़ने के लिए रूस को चीन की सख्त जरूरत है. ट्रंप ने कहा कि रूस पर चीन का तगड़ा कंट्रोल है और यहां तक की रूस पर उसकी अच्छी पकड़ है.

उन्होंने सलाह दी कि जब तक रूस, यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने पर राजी नहीं होता, तब तक चीन पर से ये टैरिफ नहीं हटाने चाहिए. ट्रंप के मुताबिक, जैसे ही रूस जंग खत्म करेगा, चीन पर टैरिफ कम कर दिए जाएगा.

ट्रंप ने यह भी साफ किया कि रूस-यूक्रेन जंग उनकी नहीं है, बल्कि ये अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमर जेलेंस्की की जंग है. ट्रंप ने दावा किया कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो ये जंग कभी शुरू नहीं होती.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के दोस्त जायर बोल्सोनारो को दोषी ठहराए जाने के बाद ब्राजील में क्या होगा?

Advertisement