The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Said Iran and Israel should make a deal just like I got India Pakistan Ceasefire 10 May

'भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, अब इजरायल-ईरान भी कराउंगा', ट्रंप ने फिर कर दिया दावा

Donald Trump ने अपने बयान में फिर दावा किया कि उन्होंने India-Pakistan Ceasefire कराया था. भारत-पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए उन्होंने Iran और Israel के बीच भी समझौता होने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
Donald Trump, Donald Trump on Iran Israel, Donald Trump on India Pakistan
डॉनल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि ईरान-इजरायल के बीच जल्द समझौता होगा.
pic
मौ. जिशान
15 जून 2025 (Published: 09:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच तेज होते संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप को उम्मीद है कि ईरान और इजरायल जल्द ही शांति समझौता करेंगे. ट्रंप ने कहा कि जैसे उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था, वैसे ही अब ईरान और इजरायल के बीच भी वो समझौता करा सकते हैं.

डॉनल्ड ट्रंप ने यह बयान तब दिया जब शुक्रवार, 13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के सैन्य, परमाणु और मिसाइल ठिकानों पर हमला किया था. इसके जवाब में ईरान ने भी बड़े स्तर पर इजरायल के अलग-अलग शहरों पर मिसाइल दागीं. दोनों देश लगातार एक-दूसरे के खिलाफ हमले कर रहे हैं.

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा,

"ईरान और इजरायल को समझौता करना चाहिए, और वे समझौता करेंगे, जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को समझौते के लिए तैयार किया था. उस समय अमेरिका के साथ ट्रेड का इस्तेमाल करके मैंने दोनों देशों को बातचीत के लिए तैयार किया. दोनों नेताओं ने जल्दी और समझदारी से फैसला लिया और रुक गए!"

ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने और भी कई देशों के बीच कराए गए शांति समझौतों का जिक्र किया. ट्रंप ने दावा किया कि ये समझौते भी उन्हीं की कोशिशों से हुए थे. ट्रंप ने याद दिलाया कि उनके पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच दशकों पुराना संघर्ष भी युद्ध की ओर बढ़ रहा था, लेकिन उन्होंने उसे रोका. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा,

"बाइडेन ने कुछ गलत फैसलों से आगे की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया, लेकिन मैं उसे फिर से ठीक करूंगा!"

डॉनल्ड ट्रंप ने मिस्र और इथियोपिया के रिश्तों पर भी कहा कि नील नदी पर डैम को लेकर मिस्र और इथियोपिया के बीच विवाद था, लेकिन मेरी मध्यस्थता से वहां भी शांति बनी रही.

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच भी बातचीत हो रही है और जल्द ही शांति आएगी. उन्होंने दावा किया,

"बहुत सारी कॉल्स और मीटिंग्स हो रही हैं. मैं बहुत कुछ करता हूं, लेकिन मुझे कभी क्रेडिट नहीं मिलता, कोई बात नहीं, लोग समझते हैं."

आखिर में ट्रंप ने दावा किया कि जल्द ही ईरान और इजरायल के बीच शांति होगी. उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने (Make America Great Again) के नारे की तर्ज पर मिडिल ईस्ट को फिर से महान बनाने (Make The Middle East Great Again) का नारा भी दिया.

वीडियो: ईरान ने देर रात इजरायल पर किया मिसाइल हमला, पूरा देश मिसाइलों के निशानों पर

Advertisement