The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Meeting With New York Mayor Zohran Mamdani Oval Office

ट्रंप और ममदानी की हुई मुलाकात, आखिर में राष्ट्रपति बोले- 'न्यूयॉर्क मेयर के विचार बदलने वाले हैं... '

Trump-Mamdani Meeting: चुनाव के दौरान ट्रंप लगातार ममदानी को कट्टर वामपंथी कहते रहे थे. वह उन्हें शहर के लिए खतरा बताते थे. लेकिन 20 नवंबर की बैठक में ट्रंप का लहजा बिल्कुल नरम दिखा.

Advertisement
Donald Trump Meeting With New York Mayor Zohran Mamdani Oval Office
ओवल ऑफिस मीटिंग के दौरान जोहरान ममदानी और डॉनल्ड ट्रंप. (फोटो- AP)
pic
रिदम कुमार
22 नवंबर 2025 (Published: 06:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूयॉर्क शहर के नए चुने गए मेयर जोहरान ममदानी शुक्रवार 21 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से पहली बार मिले. इस मुलाकात पर सबकी नजर थी क्योंकि एक तो दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं. दूसरा, ममदानी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप को कई बार निशाने पर लिया था. ट्रंप का ‘मजाक’ उड़ाया था और उनकी तीखी आलोचना की थी. ट्रंप उनको ‘पागल कम्युनिस्ट’ तक कह चुके हैं. लेकिन मुलाकात के दौरान माहौल पूरी तरह से ‘बदला-बदला’ नजर आया.

ट्रंप ने क्या कहा?

ममदानी के साथ वाइट हाउस में हुई इस पहली मीटिंग को ट्रंप ने “बहुत अच्छा और बेहद प्रोडक्टिव” बताया. उन्होंने ममदानी की जमकर तारीख की. ममदानी के बगल में खड़े होकर ट्रंप ने कहा,

“हमारी अभी-अभी एक शानदार मीटिंग हुई है. सच में एक अच्छी, बहुत प्रोडक्टिव मीटिंग थी.” 

न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव के दौरान ट्रंप कई बार ममदानी का मजाक उड़ा चुके हैं. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ममदानी की जीत की तारीफ की. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि बतौर मेयर वह सफल हों. ट्रंप ने कहा, 

“वह जितना बेहतर करेंगे, मैं उतना ही खुश होऊंगा. हम में एक बात कॉमन है - हम चाहते हैं कि हमारा यह शहर, जिसे हम प्यार करते हैं, बहुत अच्छा करे.”

ट्रंप ने यह भी कहा कि मेयर उम्मीद से ज्यादा फ्लेक्सिबल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 

“मुझे लगता है कि वह अपने कुछ विचार बदलने वाले हैं. मेरे भी कुछ विचार बदल गए हैं, जब से मैं पब्लिक ऑफिस में आया हूं. वह असल में कुछ कंजर्वेटिव लोगों को सरप्राइज देंगे.”

ममदानी क्या बोले?

दूसरी तरफ किराया, महंगाई और आवास जैसे मुद्दों की राजनीति करने वाले ममदानी ने भी इस बैठक को पॉजिटिव बताया. उन्होंने कहा, 

“हमने किराए, खाने-पीने के खर्च, बिजली-पानी के बिल और उन मुद्दों पर बात की, जिनसे लोग शहर से बाहर धकेले जा रहे हैं. हमने उन अलग-अलग तरीकों के बारे में बात की जिनसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा कि वे ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर न्यूयॉर्क के 85 लाख लोगों के लिए चीजें सस्ती बनाने की कोशिश करेंगे.

ट्रंप-ममदानी के बीच टकराव

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान डॉनल्ड ट्रंप लगातार ममदानी को “कट्टर वामपंथी” कहते रहे थे. वह उन्हें शहर के लिए “खतरा” बताते थे. यहां तक कि शुक्रवार की बैठक की घोषणा करते समय भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ममदानी को “कम्युनिस्ट” कहा. लेकिन बैठक वाले दिन ट्रंप का लहजा बिल्कुल उल्ट दिखा. उनके रुख में नरमी थी. 

एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि शायद उन्होंने चुनाव में उन्हें थोड़ा ज्यादा आड़े हाथों लिया था. लेकिन हमारा टारगेट एक ही है वह है न्यूयॉर्क को मजबूत बनाना. वहीं, ममदानी ने भी कहा कि वह राष्ट्रपति से कई मुद्दों पर असहमत हैं, लेकिन जो भी काम न्यूयॉर्क के लोगों के फायदे में होगा, उस पर वह सहयोग करेंगे.

वीडियो: दुनियादारी: 'मैं मुसलमान होने के लिए माफी नहीं मांगूंगा...', जोहरान ममदानी ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement

Advertisement

()