The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump invited Asim Munir in White House Dinner Pakistan nominated American President Nobel Peace Prize

डॉनल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर को डिनर पर क्यों बुलाया, अब जाकर पता चला

Donald Trump ने पाकिस्तान आर्मी चीफ Asim Munir के लिए वाइट हाउस में खास डिनर का इंतजाम किया है. मुनीर ने कहा था कि ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध को टालने के लिए अहम कदम उठाए हैं.

Advertisement
Donald Trump Asim Munir, Donald Trump, Asim Munir, Donald Trump invited Asim Munir
US प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर को डिनर के लिए इनवाइट किया. (India Today)
pic
मौ. जिशान
18 जून 2025 (Updated: 18 जून 2025, 12:28 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को डिनर के लिए इनवाइट किया है. बुधवार, 18 जून को वाइट हाउस में दोनों साथ डिनर करेंगे. इसके लिए आसिम वाइट हाउस पहुंच भी गए हैं. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुए सीजफायर के लिए क्रेडिट दिया है. मुनीर का कहना है कि अगर ट्रंप ना होते, तो शायद दोनों परमाणु शक्तियों के बीच युद्ध हो जाता. हालांकि, अब साफ हो गया है कि ट्रंप ने मुनीर को वाइट हाउस क्यों बुलाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने वाइट हाउस की प्रवक्ता एना केली के हवाले से बताया कि इसके पीछे नोबेल पुरस्कार है. अब ट्रंप और मुनीर के बीच नोबेल का क्या मामला है? दरअसल, एना केली ने बताया कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने प्रसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की वकालत की है.

केली के मुताबिक, इसके बाद ही ट्रंप ने मुनीर के लिए वाइट हाउस में खास इंतजाम कराया है. मुनीर ने कहा था कि ट्रंप ने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध को टालने के लिए अहम कदम उठाए. इसलिए ट्रंप की नोबेल शांति पुरस्कार के लिए पुख्ता दावेदारी होती है.

वाइट हाउस में ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"मैंने जंग रोक दी. मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं. मैंने कल रात उनसे बात की. हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं. मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रोक दिया."

आसिम मुनीर की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा,

"इस व्यक्ति (आसिम मुनीर) ने पाकिस्तान की तरफ से और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से इसे रोकने में बहुत प्रभावशाली भूमिका निभाई. दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं; उन्हें इसे रोका. मैंने दो प्रमुख परमाणु देशों के बीच युद्ध को रोका..."

इस बीच ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बयान दिया,

"मैंने दोनों देशों के बीच युद्ध रोका. मुझे तो लगता है कि दुनिया में किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया!"

लेकिन भारत ने लगातार ट्रंप के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें वो भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करते हैं. 18 जून को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से फोन पर बात करते हुए कहा था कि संघर्ष विराम भारतीय और पाकिस्तानी सेना की सीधी बातचीत से हुआ था, ना कि किसी बाहरी हस्तक्षेप से. हालांकि, अब ट्रंप ने फिर अपनी बात को दोहराया और सीजफायर के लिए खुद को क्रेडिट दिया.

वीडियो: अमेरिका में आसिम मुनीर के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शनकारियों ने 'तानाशाह', 'हत्यारा' बताया

Advertisement

Advertisement

()