बच्चों के यौन शोषण का मुद्दा उठाने वाले को ट्रंप ने गंदा इशारा किया, वाइट हाउस बोला- 'सही तो किया'
Donald Trump के Middle Finger दिखाने का White House ने बचाव किया है. प्रेसिडेंट के असिस्टेंट और वाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने कहा कि यह सब भड़काने की वजह से हुआ.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप गए तो थे फोर्ड मोटर कंपनी के प्लांट का दौरा करने, लेकिन वहां एक शख्स को कथित तौर पर 'मिडिल फिंगर' दिखा बैठे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि प्लांट में एक व्यक्ति ने ट्रंप को 'पीडोफाइल प्रोटेक्टर' यानी 'बच्चों का यौन शोषण करने वाले को बचाने वाला' कहा. इसके बाद ट्रंप आपा खो बैठे और उन्होंने कथित तौर पर ‘मिडिल फिंगर’ दिखा दी.
मंगलवार, 13 जनवरी को डॉनल्ड ट्रंप डियरबॉर्न स्थित फोर्ड मोटर कंपनी के रिवर रॉग कॉम्प्लैक्स पहुंचे. यहां F-150 पिकअप ट्रक बनाए जाते हैं. यह दौरा मैन्युफैक्चरिंग में चीन के दबदबे के बीच दुनिया को अमेरिका की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता दिखाना था. ट्रंप प्लांट में ऊपर थे, जबकि कुछ लोग नीचे थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, TMZ ने सबसे पहले इस वीडियो को पब्लिश किया. नीचे मौजूद लोगों में से एक शख्स ट्रंप को देखकर 'पीडोफाइल प्रोटेक्टर' चिल्लाने लगा. यह सुनकर ट्रंप आगे बढ़ते हैं और जहां से आवाज आती है, उधर ध्यान देते हैं. फिर उसी दिशा में मुंह से कुछ बड़बड़ाते हैं और फिर 'मिडिल फिंगर' दिखाते हैं.
वीडियो में 'पीडोफाइल प्रोटेक्टर' बोलने वाला शख्स नजर नहीं आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है जेफ्री एपस्टीन के साथ ट्रंप के कथित जुड़ाव की वजह से उन्हें ऐसा बोला गया. इस मामले से जुड़े फेडरल रिकॉर्ड सामने आने पर ट्रंप की काफी किरकिरी हुई थी. कुछ अमेरिकी सांसदों का मानना है कि जेफ्री एपस्टीन से ध्यान भटकाने के लिए ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमला बोला.
वाइट हाउस ने डॉनल्ड ट्रंप के इस बर्ताव का बचाव किया है. प्रेसिडेंट के असिस्टेंट और वाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने कहा कि यह सब भड़काने की वजह से हुआ. चेउंग ने आगे कहा,
"एक पागल गुस्से में जोर-जोर से अभद्र शब्द बोल रहा था और प्रेसिडेंट ने सही और साफ जवाब दिया."
लगभग 25 सेकेंड लंबे इस वीडियो में ट्रंप कई बार फैक्टरी के फ्लोर की ओर इशारा करते हुए दिखते हैं. वे प्लांट में घूमते रहते हैं, फिर आपत्तिजनक इशारा करते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
बता दें कि पश्चिमी देशों में मिडिल फिंगर दिखाना कई तरह की नकारात्मक अभिव्यक्तियों का प्रतीक है. अगर किसी शख्स को दूसरे व्यक्ति से बहुत ज्यादा नफरत, चिढ़ या गुस्सा है तो वो उसके प्रति अपनी आक्रामकता दिखाने के लिए मिडिल फिंगर दिखाता है. लेकिन ये यौन दुराचार का भी इशारा माना जाता है. अमेरिका में अक्सर इसी नीयत से इस इशारे का इस्तेमाल किया जाता है.
वीडियो: ट्रंप ईरान को कौन सी मदद भेजने का दावा कर रहे हैं?

.webp?width=60)

