ट्रंप को नोबेल तो नहीं मिला, लेकिन ये वाला पीस प्राइज पाकर फूले नहीं समा रहे थे राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को 2026 विश्व कप के ड्रॉ में नए फीफा शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा. ट्रंप ने कहा, “ये मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है. अब दुनिया पहले से ज्यादा सुरक्षित जगह है.”

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को काफी कोशिशों के बाद भी नोबेल पीस प्राइज भले ही न मिला हो. लेकिन शांति का एक बड़ा प्राइज तो उन्हें मिल ही गया है. खुद को दुनियाभर में शांति का सबसे बड़ा ‘दूत’ और ‘पक्षधर’ बताने वाले ट्रंप को पहला फीफा पीस प्राइज (FIFA Peace Prize) दिया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड शुक्रवार, 5 दिसंबर को वॉशिंगटन में हुए 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप ड्रॉ के दौरान मिला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फीफा चीफ जियानी इन्फेंटिनो ने वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप को एक मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इन्फेंटिनो ने उनसे कहा कि यह पुरस्कार "दुनिया भर में शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए किए गए कामों" को पहचानता है. उन्होंने ट्रंप से यह भी कहा, “यह आपका पुरस्कार है, यह आपका शांति पुरस्कार है.” उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि ट्रंप यह मेडल जहां चाहें पहन सकते हैं.
FIFA अवॉर्ड पर क्या बोले ट्रंप?पीस प्राइज लेते हुए ट्रंप फूले नहीं समा रहे थे. खुशी इतनी थी कि फीफा अध्यक्ष के बोलने पर मेडल खुद-ब-खुद अपने गले में डाल लिया. प्राइज लेते हुए ट्रंप ने कहा कि दुनिया अब ज्यादा सुरक्षित है. और यह उनकी ज़िंदगी के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है.
ट्रंप ने दावा किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई और दुनिया को काफी हद तक सुरक्षित बनाया. हर बार की तरह उन्होंने FIFA के मंच से भी कांगो, भारत-पाकिस्तान और अन्य युद्धों को रुकवाने का जिक्र किया.
फीफा पीस प्राइज क्या है?फीफा का यह नया पुरस्कार उन लोगों को दिया जाएगा है जो शांति और एकता को बढ़ाने के लिए खास कदम उठाते हैं. लेकिन अभी इस पुरस्कार के चयन की प्रक्रिया सार्वजनिक नहीं की गई है. आगे इसकी प्रक्रिया एक नई “सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमेटी” तय करेगी. प्रक्रिया तय करने का काम म्यांमार के कारोबारी जॉ जॉ के नेतृत्व में किया जाएगा.
वहीं, इस मौके पर ट्रंप ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए रिकॉर्ड टिकट बिक्री की भी तारीफ की. बोले कि 2026 वर्ल्ड कप शायद दुनिया ने पहले कभी न देखा हो, ऐसा आयोजन होगा.
फीफा और ट्रंप के बढ़ते रिश्तों पर सवालफीफा का ट्रंप को पीस प्राइज देने का यह फैसला ट्रंप और संगठन के बढ़ते संबंधों पर नई चर्चा खड़ी कर रहा है. दरअसल फीफा ने ट्रंप की बेटी इवांका को भी 100 मिलियन डॉलर के एजुकेशन प्रोजेक्ट के बोर्ड में शामिल किया है. इन्फेंटिनो और ट्रंप कई इंटरनेशनल कार्यक्रमों में साथ दिखाई दिए हैं. उनका कहना है कि फुटबॉल शांति का संदेश दे सकता है, भले ही वह सभी विवाद हल न कर पाए.
कहां हो रहा फीफा वर्ल्ड कपबता दें कि 2026 फुटबॉल वर्ल्ड कप अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट 11 जून से शुरू होगा. 16 शहरों में 104 मैच खेले जाएंगे. फीफा का कहना है कि इतने बड़े आयोजन का मकसद दुनिया को और ज्यादा जोड़ना है.
वीडियो: दुनियादारी: इतना तिकड़म भिड़ाने के बाद भी डॉनल्ड ट्रंप को क्यों नहीं मिला नोबेल? वाइट हाउस भड़का

.webp?width=60)

