The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald trump demands closure o...

'नेतन्याहू ने देश के लिए सब दांव पर लगाया... करप्शन केस बंद हो', ट्रंप असल दोस्ती अब निभाने निकले

डॉनल्ड ट्रंप ने लिखा कि उन्हें यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि इजरायल अपने महान प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस की सुनवाई करने जा रहा है.

Advertisement
Benjamin Netanyahu donald trump israel america
डॉनल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू की जमकर तारीफ की है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
26 जून 2025 (Published: 12:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का समर्थन किया है. और उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे को रोके जाने की मांग की है. उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा,  

इजरायल ने अभी-अभी नेतन्याहू जैसे मजबूत नेता के नेतृत्व में अपने इतिहास का सबसे महान दौर देखा है. अब उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए, या फिर उन्हें माफी दे दी जानी चाहिए.

डॉनल्ड ट्रंप ने लिखा कि उन्हें यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि इजरायल अपने महान प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्रायल जारी रखे हुए है. उन्होंने आगे लिखा, ‘नेतन्याहू और मैं एक साथ नरक से गुजरे हैं. इजरायल ने बेहद मजबूत दुश्मन ईरान से लड़ाई लड़ी है. नेतन्याहू अपनी पवित्र भूमि के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते थे. इजरायल के इतिहास में उनके जैसा कोई दूसरा योद्धा नहीं हुआ.’

ईरान के परमाणु खतरे को रोका

डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि नेतन्याहू के नेतृत्व में ईरान के संभावित परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि यह अमेरिका और इजरायल की साझा जीत है. और इसका श्रेय नेतन्याहू की आक्रमक और रणनीतिक सैन्य नीति को भी जाता है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सवाल उठाया,

 एक ऐसा नेता जो अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है, क्या उसे 'सिगार' और 'शेंपैन' जैसी छोटी चीजों के आरोपों में घसीटना न्याय है?

डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने हमेशा इजरायल का समर्थन किया है. और अब वह नेतन्याहू की भी मदद करेगा. उन्होंने लिखा, 

मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता तो नेतन्याहू से बेहतर तालमेल के साथ अमेरिका के साथ काम कर सकता हो. यह अमेरिका ही था जिसने इजरायल को बचाया था. और अब अमेरिका ही नेतन्याहू को भी बचाएगा.

नेतन्याहू के खिलाफ क्या आरोप लगे हैं?

बेंजामिन नेतन्याहू पर एक अरबपति हॉलीवुड प्रोड्यूसर को बिजनेस में फायदा पहुंचाने और इसके बदले में सिगार, शैंपेन और ज्वेलरी जैसे महंगे तोहफे लेने का आरोप है. इसके अलावा उन पर दो मीडिया हाउसेज से अपने पक्ष में कवरेज के लिए सौदेबाजी करने का भी आरोप है. 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ मई 2020 से ही इन मुकदमों में ट्रायल चल रहा है. इसमें कई बार देरी भी हो चुकी है. खासतौर पर गाजा और लेबनान में हुए सैन्य संघर्षों के चलते. लेकिन अब एक बार फिर से यह मामला अदालत में जा रहा है.

ये भी पढ़ें - कहां रुकेंगे ट्रंप? ईरान पर बमबारी की तुलना हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु हमले से कर डाली

ऐसे समय में राष्ट्रपति ट्रंप ने नेतन्याहू की सैन्य और कूटनीतिक भूमिका की सराहना की है. देखना होगा कि उनके इस बयान का असर इजरायल की आंतरिक राजनीति पर कितना पड़ेगा. फिलहाल डॉनल्ड ट्रंप नेतन्याहू को दुनिया के सामने 'राजनीतिक शहीद' के तौर पर पेश कर रहे हैं. 

वीडियो: ट्रम्प, खामेनेई और नेतन्याहू का ये खेल, कोई नहीं समझ पाया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement