The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump claim india pakistan ceasefire stopped seven wars russia ukraine Nobel Peace Prize

'भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका, मुझे नोबेल मिलना चाहिए,' ट्रंप ने फिर अलापा पुराना राग

India-Pakistan के बीच सीजफायर कराने के Donald Trump के दावे को भारत कई बार नकार चुका है. लेकिन ट्रंप आए दिन Nobel Peace Prize के लिए बार-बार इस दावे को दोहराते रहते हैं.

Advertisement
Donald Trump, Donald Trump Nobel, Donald Trump Nobel Prize, Donald Trump Nobel Peace Prize, Nobel, Nobel Peace Prize, India Pakistan Ceasefire
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए दावा ठोका. (India Today)
pic
मौ. जिशान
21 सितंबर 2025 (Published: 05:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका का राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के लिए इस कदर बेचैन हैं कि बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दंभ भरते रहते हैं. ट्रंप ने एक बार फिर अपने दावे को दोहराया कि उन्होंने ट्रेड के जरिए भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोका. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने गिनाया कि वे दुनिया भर में अब तक 7 जंग रोक चुके हैं. ट्रंप के मुताबिक, इसके लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.

दूसरी तरफ, भारत किसी भी तरह की थर्ड-पार्टी मध्यस्ता को खारिज करता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मानसून सत्र के दौरान संसद में कहा था कि किसी भी देश के नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा.

लेकिन डॉनल्ड ट्रंप हैं कि बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेने के लिए आगे आते रहते हैं. शनिवार, 20 सितंबर को भी उन्होंने यही किया. दी हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिकन कॉर्नरस्टोन इंस्टीट्यूट फाउंडर के डिनर के दौरान कहा,

"ग्लोबल स्टेज पर हम एक बार फिर ऐसे काम कर रहे हैं जिनके लिए हमें उस लेवल पर सम्मान मिल रहा है जो पहले कभी नहीं मिला. हम शांति समझौते कर रहे हैं और युद्ध रोक रहे हैं. इसलिए हमने भारत और पाकिस्तान, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध रोक दिए."

उन्होंने आगे कहा,

“भारत और पाकिस्तान के बारे में सोचिए. इसके बारे में सोचिए. और आप जानते हैं कि मैंने इसे कैसे रोका- ट्रेड के जरिए. वे ट्रेड करना चाहते हैं. और मैं दोनों नेताओं का बहुत सम्मान करता हूं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया, "

जरा देखिए. भारत-पाकिस्तान, थाईलैंड-कंबोडिया, आर्मेनिया-अजरबैजान, कोसोवो- सर्बिया, इजरायल-ईरान, मिस्र-इथियोपिया, रवांडा-कांगो. हमने इन सबको रोका. और इनमें से 60 फीसदी ट्रेड की वजह से रुके."

ट्रंप ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि अगर वे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए. इस पर उन्होंने कहा,

"अच्छा, बाकी सातों (युद्ध) का क्या? मुझे हरेक के लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए."

ट्रंप ने कहा कि फिर उनसे कहा गया कि लेकिन अगर आप रूस और यूक्रेन को रोक देते हैं, तो आपको नोबेल मिल जाना चाहिए. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सात युद्ध रोके हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध एक बड़ा युद्ध है.

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सोचा था कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान आसान होगा क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के साथ उनके अच्छे ताल्लुकात हैं. ट्रंप ने कहा कि वे उनसे निराश तो हैं, लेकिन वे जंग रोकेंगे. ट्रंप ने बताया कि उन्हें इस जंग को रोकना आसान लग रहा था. उनका मानना है कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को किसी ना किसी तरह से हल कर लेंगे.

वीडियो: H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा एलान, जवाब के लिए भारत की क्या तैयारी?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()