The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Calls Zohran Mamd...

'100% पागल कम्युनिस्ट', न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में उतरे ममदानी से ट्रंप ही नहीं, कंगना-सिंघवी भी नाराज

Donald Trump ने Zohran Mamdani को 'पागल कम्युनिस्ट' कहा है. Kangana Ranaut ने उनके वंश और धर्म को लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता Abhishek Singhvi ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Donald Trump and Kangana Ranaut Targets Zohran Mamdani
डॉनल्ड ट्रंप और कंगना रनौत ने जोहरान ममदानी पर निशान साधा है. (फाइल फोटो: AP/AFP/PTI)
pic
रवि सुमन
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) पर निशाना साधा है. ममदानी भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक नेता हैं, जिनको मेयर पद के प्राइमरी चुनाव में अपनी पार्टी से जीत मिली है. इसी कारण से वो चर्चा में भी हैं और कई लोगों के निशाने पर भी. ट्रंप ने उनको ‘पागल कम्युनिस्ट’ कहा है. उनके अलावा भारत में भी कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. इस फेहरिस्त में बॉलीवुड अभिनेत्री और BJP नेता कंगना रनौत के साथ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का भी नाम शामिल है. 

डॉनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं. 26 जून को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा,

आखिरकार ये हो ही गया, डेमोक्रेट्स ने सीमा लांघ दी है. जोहरान ममदानी, सौ प्रतिशत एक पागल कम्युनिस्ट है. उसने अभी-अभी डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीती है और मेयर बनने की राह पर है. हमारे यहां पहले भी कट्टरपंथी वामपंथी थे, लेकिन ये थोड़ा हास्यास्पद हो रहा है. वो भयानक दिखता है, उसकी आवाज कर्कश है, वो बहुत होशियार नहीं है, उसके पास AOC+3 है, सभी बेवकूफ उसका समर्थन कर रहे हैं, और यहां तक कि हमारे फिलिस्तीनी सीनेटर क्रायिन चक शूमर भी उसके आगे झुक रहे हैं. हां, ये हमारे देश के इतिहास में एक बड़ा क्षण है!

Trump Comment About Zohran Mamdani
डॉनल्ड ट्रंप का पोस्ट.

AOC+3, डेमोक्रेटिक पार्टी में प्रगतिशील नेतृत्व की नई पीढ़ी का प्रतीक है. AOC का मतलब है, ‘अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज’. और +3 से अयाना प्रेसली, इल्हान उमर और रशीदा तलीब को रिप्रेजेंट किया जाता है. ये सब डेमोक्रेटिक नेता हैं.

कंगना रनौत ने पाकिस्तानियों से तुलना की

33 साल के ममदानी, भारतीय-अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर के बेटे हैं. उन्होंने 'मॉनसून वेडिंग' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्में बनाई हैं. उनके पिता महमूद ममदानी युगांडा के एक प्रसिद्ध लेखक हैं और वो भी भारतीय मूल के हैं. हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद कंगना रनौत ने एक्स पर उनके बारे में लिखा है,

मीरा नायर उनकी (ममदानी की) मां हैं, जो बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं. पद्मश्री हैं, एक प्यारी और मशहूर बेटी हैं, भारत में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने मशहूर लेखक महमूद ममदानी (गुजराती मूल) से शादी की. जाहिर है कि उनके बेटे का नाम जोहरान है. वो भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है... उसकी हिंदू पहचान या वंश का क्या हुआ और अब वो हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार है, वाह! हर जगह यही कहानी है. एक अलग बात ये है कि मीरा जी से कुछ मौकों पर मेरी मुलाकात हुई है. माता-पिता को बधाई.

Kangana Ranaut About Zohran Mamdani'
कंगना रनौत का एक्स पोस्ट.
कांग्रेस नेता ने भी प्रतिक्रिया दी

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है,

जैसे ही ममदानी कुछ बोलते हैं, पाकिस्तान की पीआर टीम की मौज हो जाती है. भारत को ऐसे दुश्मन जैसे दोस्त की जरूरत नहीं है जो न्यूयॉर्क में बैठकर झूठ बोल रहे हों.

Abhishek Manu Shinghavi on Mamdani
अभिषेक मनु सिंघवी का पोस्ट.

ये भी पढ़ें: कौन हैं जोहरान ममदानी जिनके मेयर होते नेतन्याहू न्यूयॉर्क में कदम नहीं रख पाएंगे?

पीएम मोदी पर दिया था बयान

जोहरान ममदानी को फिलहाल डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत मिली है. इसका मतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वो मेयर इलेक्शन में उम्मीदवार होंगे. इसके बाद मुख्य चुनाव होगा. प्राइमरी का भी आधिकारिक नतीजा अभी नहीं आया है. उसमें अभी वक्त लगेगा, लेकिन मतगणना में वो इतने आगे हैं कि उनकी जीत तय है. उनके प्रतिद्वंदी और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अपनी हार मान ली है.

वो अपने चुनावी कैंपेन और अपने बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको खूब प्रसिद्धि मिली है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वॉर क्रिमिनल कहने के लिए भी उनकी चर्चा हुई.

वीडियो: ट्रंप का 'नेतन्याहू प्रेम', कहा- उन पर लगा मुकदमा कैंसिल होना चाहिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement