The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump attacked by Uncle...

अंकल सैम ने डोनाल्ड से की धमकाइयां चमकाइयां

अमेरिका में आजकल ओबामा से ज्यादा डोनाल्ड के चर्चे हैं. डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति प्रत्याशी. उनका ये वीडियो हो रहा है वायरल.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
11 दिसंबर 2015 (Updated: 21 दिसंबर 2015, 11:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कुली पिच्चर तो देखी होगी. वही जिसकी शूटिंग में बच्चन अमिताभ को जानलेवा चोट लगी थी. उस फिल्म में साइड हीरो रहता है एक बाज. वो कुली की मदद करता है. दुश्मन का कट्टा हुमास के बच्चन के हाथ पर रखता है. एक नया बाज आया है हीरो बनने. बाज नहीं चील है सफेद मुंडी वाला. इसका वीडियो झमक के वायरल हो रखा है. वीडियो में वो डोनाल्ड ट्रम्प को चोंच घुमा कर डरा रहा है. इसका पूरा मामला कुछ यूं है. सफेद सिर वाले बाज जिसे बाल्ड ईगल कहते हैं. वो अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है. और डोनाल्ड बाबू इस बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. वो अपने बयानों और ऐटीट्यूड के कारण मीडिया में भन्नाते रहते हैं. टाइम मैगजीन डोनाल्ड के ऊपर कवर स्टोरी कर रही थी. उसी के लिए ये फोटोशूट था. जिसमें पोज देने के लिए लाया गया था ये अमेरिकन बाल्ड ईगल. इसकी उम्र है 27 साल और नाम अंकल सैम. फोटोशूट के दौरान इसने दो बार झपट्टा मारा. डोनाल्ड एकदम भौचक. बाद में दांत निकालते हुए कहा कि ये खतरनाक है लेकिन फिर भी सुंदर है. https://www.youtube.com/watch?v=M41aZX5ijVM

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement