The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump attack illegal immigration chart connection that saved former US president

उस चार्ट पर क्या लिखा था जिसकी तरफ ऐन वक्त मुंह मोड़ कर डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी जान बचा ली?

Donald Trump ने फिर उस समय को याद किया है, जब उन पर गोली चली. उन्होंने कहा कि सिर सही से मोड़ लेने की संभावना 1 पर्सेंट के भी दसवें हिस्से के बराबर थी.

Advertisement
trump recounted the moment when he was shot
ट्रंप ने बताया कि ये बहुत दुर्लभ है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
15 जुलाई 2024 (Published: 04:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद पर हुए जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने का क्रेडिट एक चार्ट को दिया है. उन्होंने कहा है कि भाषण देते हुए अगर वो ऐन वक्त पर अपना सिर उस चार्ट की तरफ नहीं करते तो गोली सीधे उनके सिर को हिट कर सकती थी. बताया जा रहा है कि इस चार्ट पर ‘अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन’ के टाइटल के साथ इसके आंकड़े दर्शाए गए थे (Immigration chart Donald Trump). ट्रंप ने लोगों का ध्यान चार्ट की तरफ किया ही था कि उन पर एक के बाद एक गोलियां चलाई गईं. इनमें से एक गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई.

ट्रंप ने कहा कि वो दृश्य उन्हें अभी भी याद आ रहा है. उन्होंने वॉशिंगटन एग्जामिनर को बताया,

"मैं शायद ही कभी भीड़ से नज़रें हटाता हूं. अगर मैंने उस पल ऐसा नहीं किया होता, तो आज हम बात नहीं कर रहे होते."

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, ट्रंप ने आगे कहा,

"सबसे अच्छी बात ये थी कि मैंने सही समय पर सिर ठीक उतना मोड़ लिया, जिससे मैं बच जाता. अगर मैं उससे थोड़ा कम या ज़्यादा सिर मोड़ता, तो गोली ठीक मेरे दिमाग़ पर लगती. मेरे सही सिर मोड़ लेने की संभावना 1 पर्सेंट के भी दसवें हिस्से के बराबर थी. अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं आज यहां नहीं होता. मैं ठीक उस समय मुड़ा, जब उसने (बंदूकधारी ने) गोली चलाई. ये दुर्लभ ही है. बहुत दुर्लभ. सच कहूं, तो मुझे यहां नहीं होना चाहिए था."

रविवार, 14 जुलाई को ट्रंप पेंसिलवेनिया के बटलर इलाके में चुनावी रैली कर रहे थे. तभी 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने स्नाइपर बंदूक से उन पर हमला किया.

ये भी पढ़ें- ‘मेरी खाल को चीरती हुई गोली निकल गई... ’ डॉनल्ड ट्रंप ने खुद सब बताया

हमले के कुछ घंटों बाद ही डॉनल्ड ट्रंप ने फोन पर वाइट हाउस के पूर्व फिजिशियन रिप्रेजेंटेटिव रोनी जैक्सन से बात की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बातचीत में ट्रंप ने कहा,

“मैं जिस चार्ट को देख रहा था, उसने मेरी जान बचाई. अगर मैंने उस चार्ट की तरफ़ इशारा न किया होता और अपना सिर न घुमाया होता, तो गोली सीधे मेरे सिर में लग जाती.”

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया चार्ट ट्रंप के भाषण का एक हिस्सा था. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने चार्ट की एक फ़ोटो जारी की. उस चार्ट पर लिखा था, ‘अमेरिका में अवैध इमिग्रेशन.’ चार्ट में बताया गया था कि 2012 से 2024 के बीच अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या किस तरह बढ़ी और देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि डॉनल्ड ट्रंप हमेशा से अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाते रहे हैं. इसे लेकर ट्रंप ने कई बार बाइडेन सरकार की नीतियों की आलोचना भी की है. लेकिन अब अमेरिका में चर्चा है कि जिस मुद्दे पर डॉनल्ड ट्रंप ने हमेशा सख्त रुख अपनाया, उसी से जुड़े डेटा चार्ट ने उनकी जान बचाई. हालांकि ऐसा होना केवल संयोग है.

वीडियो: कैसे हुई डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक?

Advertisement