The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump and his adult children sued for fraud

पूर्व राष्ट्रपति और उनकी फैमिली पर हुआ भयानक केस, ये हैं बड़े आरोप!

राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान हुई धोखाधड़ी!

Advertisement
Former US President Donald Trump
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
pic
सुरभि गुप्ता
22 सितंबर 2022 (Updated: 22 सितंबर 2022, 06:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके तीन बच्चों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है. ये केस न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने किया है. ट्रंप की पारिवारिक कंपनी– ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की जांच के बाद ट्रंप फैमिली पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. 

अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनके बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप और बेटी इवांका ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बता दें कि मुकदमा करने वाली न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स राज्य की सबसे सीनियर लॉयर हैं. उन्होंने ये मुकदमा तीन साल की सिविल जांच के बाद किया है.

ट्रंप और उनके बच्चों पर क्या आरोप लगे हैं?

आरोप हैं कि डोनाल्ड ट्रंप और उनके तीन बच्चों ने अपनी संपत्तियों की कीमत के बारे में झूठ बोला. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगा है कि उन्होंने लोन पाने और कम टैक्स देने के लिए अचल संपत्ति के मूल्य के बारे में गलत जानकारी दी. प्रॉसिक्यूटर्स का कहना है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने साल 2011 से 2021 के बीच धोखाधड़ी के कई काम किए. 

ट्रंप के तीन बच्चों के अलावा इस मामले में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के दो एग्जीक्यूटिव एलन वीसेलबर्ग और जेफरी मैककोनी पर भी मुकदमा किया गया है. जेम्स ने एक बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बच्चों और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन में सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की मदद से गलत तरीके से खुद को अरबों डॉलर का फायदा पहुंचाया और सिस्टम को धोखा दिया.

वहीं ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की ओर से जेम्स के आरोपों को "आधारहीन" बताया गया है. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि ये मुकदमा राजनीतिक विरोधियों की एक चाल है. बता दें कि अगस्त महीने में डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान इसी सिविल जांच से जुड़े सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया था.

वीडियो- दुनियादारी: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने संसदीय कमिटी के सामने क्या बता दिया?

Advertisement