The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • DMRC ban reels video films in ...

Delhi Metro में Reel Video बनाते हैं? खबर पढ़ लीजिए वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे!

फैसले पर क्या बोल रहे लोग?

Advertisement
delhi metro video viral
दिल्ली मेट्रो में रील बैन!
pic
रवि पारीक
14 मार्च 2023 (Updated: 14 मार्च 2023, 03:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने और आम आदमी का जीवन सुगम बनाने के लिए की गई थी. लंबे वक्त तक ऐसा ही चल भी रहा था लेकिन बीते कुछ सालों में शॉर्ट वीडियो के शौकीन लोगों ने इसे वीडियो शूटिंग की जगह बना दी. जब देखो, जहां देखो लोग रील बनाते और डांस करते नजर आ जाते हैं. ना एस्क्लेटर छोड़ा, ना ट्रैक और ना ही कोच. हर कहीं लोग नाचते नजर आ जाते हैं. इससे जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Videos) हो चुके हैं. पहले तो इससे केवल लोग ही परेशान थे. अब लगता है कि दिल्ली मेट्रो प्रशासन भी इन 'रील्सवीरों' से उकता गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को चेतावनी दी है. डीएमआरसी ने एक ट्वीट किया और लिखा कि मेट्रो में ट्रैवल करें, ट्रबल नहीं.' साथ में एक कार्ड शेयर किया. इस कार्ड पर लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर बनें, परेशानी नहीं. दिल्ली मेट्रो में रील्स, डांस वीडियो बनाना या फिर ऐसा कोई भी काम करना (जिससे दूसरे यात्रियों को परेशानी हो) पूरी तरह से वर्जित है.' देखिए डीएमआरसी का ट्वीट...

इस ट्वीट पर लोग खुशी जता रहे हैं. कह रहे हैं कि आखिरकार दिल्ली मेट्रो ने जरूरी कदम उठा ही लिया.' एक यूजर ने लिखा कि इस फैसले की सख्त जरूरत थी.' एक ने लिखा कि मेट्रो में रील,विडियोज बनाने वालों संभल जाओ.' 

दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर लोगों ने राहत की सांस ली है. कुल मिलाकर लोगों ने डीएमआरसी के इस फैसले का स्वागत किया है और इसे लेकर अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका दिल्ली मेट्रो के इस फैसले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Oscars 2023 में भारत की जीत, 'द कश्मीर फाइल्स' का मज़ाक क्यों उड़ा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement