मौत से पहले एक नोट छोड़ गईं दिव्या भटनागर, लिखा था कि कैसे पति टॉर्चर करता था
दिव्या के भाई देवाशीष ने किया खुलासा.
Advertisement

शादी के बाद दिव्या भटनागर और गगन अलग रहने लगे थे. फोटो - इंस्टाग्राम
देवाशीष के मुताबिक उन्हे दिव्या के कपबर्ड से एक नोट मिला. दिव्या के हवाले से लिखे इस नोट में जिक्र था कि कैसे गगन उनको टॉर्चर करता था.

दिव्या के परिवार वाले इनके रिश्ते से नाखुश थे. फोटो - इंस्टाग्राम
नोट के बारे में बात करते हुए देवाशीष ने कहा,
शादी के कुछ समय बाद ही गगन उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगा. ये नोट उसने 7 नवंबर को लिखा, जिसमें उसने लिखा है कि गगन उसे मारता-पीटता था. हमें कल ही ये नोट उसके कपबर्ड से मिला. घरेलू हिंसा के बाद दिव्या ने पुलिस की मदद ली थी. 16 नवंबर को गगन के खिलाफ एनसी फाइल कर दी. मेरी उससे हॉस्पिटल में जब बात हुई, तब मैंने उसे हौसला रखने के लिए ही कहा था.दिव्या की फैमिली के अलावा लेट एक्ट्रेस की दोस्त रही देवोलीना ने क्या कहा, अब आपको वो बताते हैं. उन्होंने अपनी दोस्त की याद में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया.
देवोलीना ने अपने सात मिनट और सात सेकंड के वीडियो में कहा,
मैं ये वीडियो इसलिए बना रही हूं क्यूंकि मैं दिव्या के मेंटल स्ट्रेस और फिज़िकल अब्यूज़ की बात करना चाहती हूं. और इन सबके लिए जो जिम्मेदार है, उस आदमी की भी. मैं तुम्हारी बात कर रही हूं, गगन गबरू. तुमने पोस्ट किया था कि दिव्या की मां और भाई तुम्हारे रिश्ते के खिलाफ थे, और तुम्हारी वजह से उन्हे पब्लिसिटी मिल रही थी. तुम हो कौन? कुछ नहीं हो तुम. तुम यहां आए और दिव्या से अपनाने की भीख मांगते थे. तुम्हारी वजह से मैंने उससे चार साल से बात नहीं की. तुम होते कौन हो पब्लिसिटी देने वाले, मैं दूंगी अब तुम्हें पब्लिसिटी.आरोपों का सिलसिला सिर्फ यहीं नहीं थमा. देवोलीना ने आगे बताया कि गगन अक्सर दिव्या से मार-पीट करता था. बात इस हद तक आ चुकी थी कि वो दिव्या के गहने तक चुराए थे. एक्ट्रेस के मुताबिक दिव्या ने गगन के खिलाफ शिमला में भी केस दर्ज कराया था. जिसकी बदौलत वो 6 महीने जेल भी काट के आया है. टीवी इंडस्ट्री से गगन का बैकग्राउंड चेक करने की भी अपील की. उनके अनुसार वो गगन के खिलाफ सारे आरोप साबित कर सकती हैं, और करेंगी भी.
बता दें कि शूटिंग के दौरान दिव्या की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको फौरन हॉस्पिटल एडमिट किया गया था.