The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Disney+ Hotstar reports highes...

IPL छोड़ना Disney+Hotstar को पड़ा बहुत भारी, प्लेटफॉर्म छोड़ने वाले सब्सक्राइबर्स करोड़ों में

कंपनी की आय में 20 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है.

Advertisement
Hotstar Faces Subscriber’s Exodus After Losing IPL Rights
IPL की स्ट्रीमिंग गंवाकर Disney+ Hotstar को 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स का नुकसान! (साभार - इंडिया टुडे)
pic
पुनीत त्रिपाठी
10 अगस्त 2023 (Updated: 10 अगस्त 2023, 11:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के अप्रैल-जून तिमाही में 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लगातार तीसरी तिमाही है, जब हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स की संख्या कम हुई है. तीनों क्वार्टर्स को मिला दिया जाए, तो ये आंकड़ा 2 करोड़ से भी ज्यादा है. एक तिमाही में डिज़्नी को कभी इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ था. इससे डिज़्नी को आर्थिक नुकसान भी भुगतना पड़ा है. इसके पीछे की वजह IPL को बताया जा रहा है.

डिज़्नी+हॉटस्टार ने IPL के 2023 सीज़न से ब्रॉडकास्ट राइट्स अपने हाथ से जाने दिया. ऑक्शन में जियो सिनेमा ने ये राइट्स खरीद लिए. अरेबियन बिज़नेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस फैसले की डिज़्नी ने भारी कीमत चुकाई है. उसकी आय में 20 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है. रुपये में बात करें तो कंपनी को 2480 करोड़ का नुकसान हुआ है. अब कंपनी की कुल आय 9,920 करोड़ रुपये रह गई है.

हॉटस्टार का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी वॉल्ट डिज़्नी ने अपने सब्सक्राइबर्स की जानकारी देते हुए बताया,

'हमने स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग में खर्च कम किया. ऐड्स से आने वाला पैसा भी कम हुआ है. ये फर्क साफ़ नज़र आ रहा है. जब हम IPL की प्रोग्रामिंग संभालते थे, उसकी तुलना में अब चीज़ें काफ़ी अलग हैं.'

वॉल्ट डिज़्नी के सीईओ बॉब ईगर ने टेकक्रंच से बात करते हुए कहा,

'हम कई मार्केट्स पर नज़र रखे हुए हैं, जिनके माध्यम से हम इस बिज़नेस को फायदेमंद बना सकें. इसका मतलब कि हम कई मार्केट्स में कम इंवेस्ट करेंगे, पर हमारी सर्विसेस वहां जारी रहेंगी. मेरी बात का मतलब है कि हर मार्केट बराबर नहीं होता. अगर हमें प्रॉफिट कमाना है, तो हमें दुनिया भर में मार्केट्स को बारीकी से चुनना होगा.'

सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2022 में इस प्लेटफॉर्म पर सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 6.12 करोड़ था. दिसंबर 2022 में ये गिरकर 5.75 करोड़ हो गया. मार्च 2023 में भी ट्रेंड यही रहा. इस बार नंबर गिरकर 5.29 करोड़ पर आ गया. और अब, यानी जून 2023 में ये संख्या 4.04 करोड़ रह गई है. यानी सिंतबर 2022 से अब तक हॉटस्टार ने 2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर गंवा दिए हैं.

आपकी सुविधा के लिए नंबर्स को और आसान कर तिमाही के हिसाब से बताते हैं.

सिंतबर 2022 - दिसंबर 2022: 38 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान
दिसंबर 2022 - मार्च 2023: 46 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान 
मार्च 2023 - जून 2023: 1.25 करोड़ सब्सक्राइबर्स का नुकसान

न्यूज़ वेबसाइट मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक डिज़्नी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को और महंगा करने वाला है. कंपनी इसे 3 डॉलर यानी लगभग 250 रुपये तक बढ़ा सकती है. हालांकि, ये बढ़ोतरी भारत में की जाएगी या नहीं, ये अभी साफ़ नहीं है. फिलहाल हॉटस्टार का एक महीने का प्लान 300 रुपये का है. साल भर के लिए दो प्लान्स हैं. एक का दाम 900 रुपये, और दूसरे का दाम 1500 रुपये हैं. महंगे वाले में सुविधाएं ज्यादा हैं.

2022 में जियो ने IPL के डिजिटल राइट्स खरीद लिए थे. इसके लिए वायकॉम ने 20,500 करोड़ रुपये चुकाए थे. 2018-2022 के बीच ये राइट्स स्टार ने खरीदा था. इसका कुल खर्च 16,350 करोड़ आया था. 

वीडियो: डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ का सीक्वल क्या धांसू बन पाया है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement