केवी आनंद कौन हैं, जिनकी मौत के बाद ट्विटर पर RIP Sir ट्रेंड कर रहा है?
रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और पृथ्वीराज जैसे कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.

केवी आनंद के निधन की मौत की खबर दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली है. उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया,மதிப்பிற்குரிய கே.வி.ஆனந்த் அவர்களின் மறைவு மிகுந்த அதிர்ச்சியும், வேதனையும் அளிக்கிறது. அவரை பிரிந்து வாடும் அவரது குடும்பத்தாருக்கு என்னுடைய ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள். அவருடைய ஆத்மா சாந்தி அடையட்டும்.
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2021
सुबह उठते ही ये बुरी खबर सुनी कि केवी आनंद नहीं रहे. एक बेहतरीन कैमरामैन, ब्रिलिएंट डायरेक्टर और बहुत अच्छे इंसान. सर आप हमेशा याद रखे जाएंगे और हम आपको बहुत मिस करेंगे. रेस्ट इन पीस सर.पृथ्वीराज सुकुमार ने भी ट्वीट किया. लिखा,Just woke up to this sad news that Dir KV Anand garu is no more. Wonderful cameraman , brilliant director and very nice gentleman . Sir you will always be remember & missed . Condolences to the near , dear & family . Rest in Peace Sir . #KVAnand pic.twitter.com/V6ombIxZcy — Allu Arjun (@alluarjun) April 30, 2021
रेस्ट इन पीस केवी आनंद सर. आपने मेरे करियर को बनाने में इतना अहम रोल निभाया है, जिसे आप खुद भी नहीं जानते. इंडियन सिनेमा आपको कभी भूल नहीं पाएगा.गौतम कार्तिक ने लिखा,Rest in peace K. V. Anand sir! You played a way more important role in my career than you will ever realise. Indian cinema will miss you forever! 🙏 Heartbroken! 💔 pic.twitter.com/IbAOvflFfm — Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) April 30, 2021
हमने एक बेहतरीन क्रिएटर को खो दिया. केवी आनंद सर आपकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं.फिल्म मेकर रमेश बाला ने ट्वीट किया,We've lost a wonderful creator. #KVAnand sir may you rest in peace. My condolences to the family... pic.twitter.com/kx6re0jpv7 — Gautham Karthik (@Gautham_Karthik) April 30, 2021
दो हफ्ते पहले केवी आनंद की वाइफ और उनकी बेटी कोरोना पॉज़िटिव पायी गई थीं. उन्होंने खुद को घर पर आईसोलेट कर लिया था और सारे प्रिकॉशन्स फॉलो कर रही थीं. इसी बीच केवी आनंद भी कोविड पॉज़िटिव पाए गए और उनको सांस लेने में भी तकलीफ थी. वो अस्पताल में भर्ती हुए और यहां उन्होंने दम तोड़ दिया.एक्ट्रेस नीलिमा ने लिखा,Two weeks ago, Dir #KVAnand 's wife and his daughter tested positive for #Covid They isolated themselves at home and were getting treatment
Meantime, Dir #KVAnand also tested positive and felt breathlessness.. He was admitted in hospital and died of Cardiac arrest.. #RIPKVAnand — Ramesh Bala (@rameshlaus) April 30, 2021
आपकी आत्मा को शांति मिले केवी आनंद सर, ये खबर सुनकर इतनी शॉक हूं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. ओम शांतिएक्ट्रेस अंजली ने लिखा,Rest in peace #KVAANAND sir 🙏🏼 shocked beyond words! Om shanthi — neelima esai (@neelimaesai) April 30, 2021
बेहद निराशाजनक खबर. आप हमेशा याद आएंगे सर.'भूमि' फिल्म के एक्टर जयाम रवि ने ट्वीट किया,Very disheartening news. You will always be remember and missed sir. Rest in peace 🙏🏻 #KVAanand pic.twitter.com/j1vhKdaEG9 — Anjali (@yoursanjali) April 30, 2021
मैं बहुत हैरान और दुखी हूं. RIP केवी आनंद सर. उनके परिवार के प्रति मैं शोक व्यक्त करता हूं.फिल्म मेकर वेंकेट प्रभु ने भी ट्वीट किया. लिखा,Shocked and deeply saddened. #RIPKVAnand sir. Heartfelt condolences and strength to his family. — Jayam Ravi (@actor_jayamravi) April 30, 2021
सुबह उठते ही कितनी शॉकिंग खबर सुन रहा हूं. इस पर विश्वास नहीं हो रहा. उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. रिप केवी आनंद सर.एक्टर और प्रोड्यूसर नवीन पॉल ने भी ट्वीट किया. लिखा,Whatta shocking news to wake up to. Unbelievable. My deepest condolences to the family and friends. #RIPKVAnand saar
— venkat prabhu (@vp_offl) April 30, 2021
ये बहुत शॉकिंग और दुखद है. रेस्ट इन पीस सर.एक्टर विक्रम प्रभु ने ट्वीट किया,Shocked and Saddened! Rest in peace sir. #RIPKVAnand pic.twitter.com/sCJaA9teAF — Nivin Pauly (@NivinOfficial) April 30, 2021
वो शालीन, सॉफ्ट स्पोकेन (मृदु भाषी) और टैलेंट का भंडार थे. मैं ये खबर सुनकर बहुत शॉक्ड हूं. उनके परिवार वालों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. उनकी फिल्म अयान हमेशा मेरी फेवरेट रहेगी. रिप केवी आनंद सर.केवी आनंद ने बतौर फोटोजर्नलिस्ट शुरू किया था काम केवी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलांस फोटोग्राफर के तौर पर की थी. बहुत सी लीडिंग मैग्ज़ीन्स ने उनके काम को प्रकाशित किया था. 90 के दशक में वो सिनेमैट्रोग्राफर पीसी श्रीराम से मिले. उनके साथ काम करने की इच्छा जताई. इसी के बाद केवी आनंद ने असिस्टेंट सिनेमैट्रोग्राफर के तौर पर काम किया. बतौर असिस्टेंट उन्होंने 'गोपुरा वसलीले', 'आमरण', 'थेवर मगन' और 'थिरुदा थिरुदा' फिल्मों के लिए काम किया. इसके बाद साल 1994 में आई फिल्म 'थेनवाविन कोमबाथ' में उन्होंने बतौर सिनेमैट्रोग्राफर काम किया. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रियदर्शन ने. इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. बतौर सिनेमैट्रोग्राफर उनकी कुछ हिट फिल्में थीं, 'नेरुक्कू नेर', 'मुधालवन', 'बॉयेज़ एंड शिवाजी द बॉस'. इसके बाद साल 2005 में वो डायरेक्शन के फील्ड में उतरे. 'काना कानडाइन' फिल्म उन्होंने डायरेक्ट की. मगर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद केवी आनंद ने एक्टर सूर्या के साथ फिल्म बनाई. नाम था 'अयान'. इसने इतिहास रच दिया. साल 2009 में ये हाइएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म बनी. इसके बाद केवी आनंद नहीं रुके. तमिल इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दे डालीं.Such a well mannered, soft spoken gentleman and a proven bundle of talent! Shocked to hear the news, strength to the family🙏#Ayan will forever be my favourite work of yours! #RIPKVAnand sir 💔💔🙏 pic.twitter.com/6CffGFVmKM
— Vikram Prabhu (@iamVikramPrabhu) April 30, 2021