The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Direct Ishq Official Trailer r...

'शादी कर लो हमसे, वरना तुम्हारे आशिक के प्राण हर लेंगे'

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था #DirectIshqTrailer हैशटैग. देखा तो देसी लव स्टोरी निकली. 'रांझणा' की याद दिला दी ट्रेलर ने.

Advertisement
Img The Lallantop
Source - Youtube Screengrab
pic
आशीष मिश्रा
29 दिसंबर 2015 (Updated: 29 दिसंबर 2015, 09:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'दिलवाले दुल्हनिया ला रहे हैं. पंडिताइन हम आ रहे हैं.' बिक्की सुकला कह रहे हैं. हाथ पकड़ के पंडिताइन को उठाएं तो परकार का आधा चाप बनाकर जीप की सीट पर आ गिरती हैं. ये सब हो रहा है, प्रोड्यूसर प्रदीप  शर्मा और डायरेक्टर राजीव रुइया की नई फिल्म के ट्रेलर में. फिल्म का नाम क्या? ' डायरेक्ट इश्क'.  नाम के पीछे की वजह बताते हैं रजनीश दुग्गल. 'मोहब्बत की मंडी में रिस्क ही रिस्क, तो कर लिया भैया हमने भी डायरेक्ट इश्क.' https://www.youtube.com/watch?v=-B93pMO_Lfk कन्नड़ फिल्मों से फेमस हुईं निधि सुब्बैया बनी हैं डॉली पांडे, और अर्जुन बिजलानी कबीर वाजपेयी. इन दोनों के बीच में है पंडित माने रजनीश दुग्गल. अर्जुन बिजलानी को जानिए कि ये वही क्यूट सा मयंक शर्मा है. जो 'मिले जब हम तुम' में नजर आया था. 'मर्डर-3' के पुलिस अफसर राजेश श्रृंगारपुरे भी दिख रहे हैं 'राउडी भाऊ' बने हैं. जो बोलते हैं वो करते हैं. फिल्म के डायलॉग देसी रखने की कोशिश है. कुछ ज्यादा ही है. कहीं-कैन तो इतना है कि फर्जी लग रहा है. तीन  नमूने देखिए.
1. तुम साला वायग्रा खाने वालों का यही प्रॉब्लम है,शक बहुत करते हो.

2. राम जैसी शक्ल रखकर रावण जैसे काम नहीं करो. दशहरे के पहले फूंक दिए जाओगे.

3. पंडिताइन किसी के बाप का माल नहीं. बिक्की सुकला का प्यार है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement