'पटियाला पैग' गाना आया था दिलजीत दोसांज का पिछले साल. धमाल मच गया था. ढाई करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा. आज भी हमारी जुबान पर है. लेकिन अब इसका नया वर्जन आया है.
पूरे गाने को दोबारा गाया है अश्वेत छात्रों ने, जिनकी मदर टंग हिंदी नहीं है. लड़की आती है अपने बॉयफ्रेंड के पास और कहती है कि अब कभी बात न करना. तो बस फिर क्या. अश्वेत मुंडा कहता है, "वीरे अज पटियाला पैग लगूगा". मतलब इस देसी गाने और दिलजीत की भाषा में बोले तो पेंडू गाने को विदेशी तड़का लगा दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=yoZaHqmdR68
ये लड़के CT Insititute Of Technology के हैं जो जालंधर से 10 किलोमीटर दूर है. एक खास बात और है. दिलजीत के पटियाला पैग की तरह इस गाने को भी स्पीड रिकॉर्ड्स ने ही रिलीज़ किया है. असली गाना भी सुनिए. मज़ा आएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=xB9-dsTC_0U