The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Diljit Dosanjh khalistani threaten in Auckland new zealand show amitabh bachchan

दिलजीत दोसांझ को फिर खालिस्तानी धमकी, अमिताभ के पैर छूने पर आतंकी पन्नू ने दी चेतावनी!

Diljit Dosanjh का Auckland में होने वाला कॉन्सर्ट खालिस्तानी आतंकवादी Gurpatwant Singh Pannun को रास नहीं आ रहा है. खालिस्तानी गुंडों ने इस कॉन्सर्ट में खलल डालने की धमकी दी है. दिलजीत ने इस पर क्या कहा?

Advertisement
Diljit Dosanjh Auckland Show khalistani threat
दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी समूह से नई धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
10 नवंबर 2025 (Updated: 10 नवंबर 2025, 09:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ को लगातार खालिस्तानी आतंकियों से धमकियां मिल रही हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में दिलजीत के कॉन्सर्ट में कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए. अब न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होने वाला कॉन्सर्ट भी खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को रास नहीं आ रहा है. खालिस्तानी गुंडों ने इस कॉन्सर्ट में खलल डालने की धमकी दी है (Diljit Dosanjh Auckland Show).

दिलजीत को धमकियां मिलनी तब शुरू हुईं जब उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति 17' (KBC) में अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए देखा गया. इस हरकत पर खालिस्तानी समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसके बाद पन्नू और उनके संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने उन पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया.

SFJ ने दिलजीत पर ‘1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान’ करने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अमिताभ बच्चन ने 1984 की हिंसा के दौरान ‘भीड़ को उकसाया’ था. पन्नू ने कहा, 

बच्चन, जिनके शब्दों ने नरसंहार को जन्म दिया, उनके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें: 'शूटिंग पहले हुई और मैच बाद में...' ‘सरदार जी 3’ को लेकर हुए विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने किसे लगाई लताड़?

दिलजीत ने क्या कहा?

इन सबके बीच, दिलजीत ने अपना इंटरनेशनल टूर जारी रखा है और सीधे तौर पर धमकियों का जवाब देने से परहेज किया है. पंजाबी सिंगर दोसांझ ने पहले ही साफ कर दिया था कि 'KBC 17' में उनका आना पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए जागरूकता बढ़ाने और फंड जुटाने के लिए था, न कि फिल्म के प्रचार के लिए. 

इन नई धमकियों पर भी दिलजीत ने शांत और पॉजिटिव बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपने एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया) फैन्स को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और तनाव न लेने बात कही. फैन्स, विवाद के बावजूद, उनके इस सम्मानजनक जवाब की खूब तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो: आतंकी पन्नू की धमकी पर दिलजीत दोसांझ का जवाब, अभिताभ बच्चन के पैर छूने पर हुआ विवाद

Advertisement

Advertisement

()