NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को पकड़नेके बाद से मुश्किल में हैं. जांच में पता लगा है कि उन्होंने पूरा खेल पैसे के लिएखेला था. फिलहाल अब खबर ये है कि एक ब्रिटिश नागरिक ने समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोपलगाया है. उसका कहना है कि वानखेड़े की टीम के लोगों ने उसकी घड़ी चुरा ली. घड़ी भी कमकीमत की नहीं, 30 लाख रुपए की, डेटोना रोलेक्स. ये सब तब हुआ जब ड्रग्स से जुड़े एकमामले में छापेमारी के दौरान करण को NCB ने गिरफ्तार किया था. देखें वीडियो.