The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi: Woman files misbehaviour complaint against sangam vihar AAP MLA Dinesh Mohaniya

पानी मांगने पर AAP विधायक ने की औरतों से बदसलूकी!

दिल्ली: औरतों का आरोप- विधायक मोहनिया ने हमसे बुरे तरीके से बात की, हमें धक्का दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
23 जून 2016 (Updated: 23 जून 2016, 06:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली के संगम विहार से AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. औरतों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी का केस. आरोप है कि पानी की खराब सप्लाई की शिकायत करने आई औरतों के साथ मोहनिया और उनके कार्यकर्ताओं ने मिसबिहेव किया.
औरतों ने नेब सराय थाने में शिकायत दर्ज की है. अब क्योंकि दिल्ली पुलिस स्टिल अरविंद केजरीवाल सरकार के अंडर नहीं आती है, इसलिए पुलिस तत्काल प्रभाव से एक्टिव हो ली है. जांच, कार्यवाही टाइप बातें शुरू हो गई हैं. दरअसल मोहनिया विधायक होने के अलावा जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. इसलिए पानी की डिमांड को लेकर औरतें उनके धोरे पहुंची थीं.
दिनेश मोहनिया
AAP विधायक दिनेश मोहनिया
शिकायत करने वाली नूर बानों ने आरोप लगाया, 'मैं जब पानी की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची तो उनने एक न सुनी. दिनेश मोहनिया ने मुझे धक्का दिया और बुरे तरीके से बात की. वहां मेरे साथ जो औरतें थीं. उनके साथ भी मिसबिहेव किया. बोले कि हंगामा करोगे तो पानी नहीं मिलेगा. जब उन्होंने हमें धक्का दिया तो हमने भी दिया. मोहनिया को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.'
इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी है. वीडियो में औरतें विधायक के दफ्तर में जाकर पानी की सप्लाई को लेकर शिकायत कर रही हैं. औरतों के विधायक के दफ्तर में जाने का वीडियो बनाते बंदे को एक AAP कार्यकर्ता ने झप्पटा मारके रोका.   हालांकि पूरे वीडियो में AAP विधायक या कार्यकर्ता औरतों के साथ मारपीट करते नहीं दिख रहे हैं. लेकिन आरोप है कि वीडियो कैमरा बंद होने के बाद कार्यकर्ताओं और मोहनिया ने गाली बकनी और धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
https://www.youtube.com/watch?v=rV8ZG01T3mc&feature=youtu.be
बता दें कि संगम विहार वो इलाका है, जहां पानी की काफी दिक्कत रहती है. कुछ रोज पहले संगम विहार में जल बोर्ड के सरकारी टैंकर से पानी बेचने का वीडियो वायरल हुआ था. बहरहाल पुलिस ने दिनेश मोहनिया और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ IPC की धारा 232, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
https://twitter.com/ANI_news/status/745821893437984773

Advertisement