The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Vadodara Express way NHAI action Rs 50 Lakh penalty on Contractor Engineer terminated Cars Take off video

एक्सप्रेस वे पर कार उछलने का वीडियो आया था, इंजीनियर बर्खास्त, ठेकेदार पर तगड़ा जुर्माना लगा

बताया गया कि वीडियो Delhi-Vadodara Expressway का है. अब मामले में NHAI ने इंजीनियर और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

Advertisement
penalty of Rs 50 lakh on a contractor
मामले की जांच के लिए IIT के दो प्रोफेसर्स की टीम बनाई गई है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
15 सितंबर 2024 (Published: 05:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर से बीते दिनों दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो वायरल (Delhi-Vadodara Expressway viral video) हुआ. वीडियो में सड़क में किसी खामी के चलते एक कार हवा में उछलती दिखी. अब इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक्शन लिया है. मामले में इंजीनियर को बर्खास्त कर ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही, साइट  इंजीनियर को भी बर्खास्त किया गया है.

मामले में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर मामले की जांच की गई. ज़िम्मेदार अधिकारियों/एजेंसियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है. वक़्त रहते खामियों को दूर नहीं किया गया, इसके लिए ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, निर्माण कार्य की ठीक से देखभाल ना करने और लापरवाही के चलते अथॉरिटी इंजीनियर के टीम लीडर यानी रेजिडेंट इंजीनियर को बर्खास्त किया गया है.

वहीं, संबंधित  और मैनेजर(टेक्निकल) को खामियों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की तरफ़ से वायरल वीडियो को लेकर भी जानकारी दी गई है. मंत्रालय के अनुसार, जांच से पता चला कि वीडियो दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के पैकेज 9 का है. मंत्रालय ने ये भी कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण अस्थायी रूप से ठीक कराया गया है. जैसे ही बारिश बंद होती है, तुरंत स्थायी सुधार कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें - 2017 में 42 करोड़ में बना पुल, गड्ढों के कारण 2 साल से बंद, अब 52 करोड़ रुपये में फिर से बनेगा

मामले की पूरी जांच के लिए IIT खड़गपुर के प्रोफेसर KS रेड्डी और IIT गांधीनगर के प्रोफेसर GV राव समेत डोमेन एक्सपर्ट्स की एक टीम बनाई गई. साइट से नमूने इकट्ठा करने और उनका टेस्ट करने के लिए मेसर्स श्रीराम इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली को भी तैनात किया गया है. बताते चलें, दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे को सुपर एक्सप्रेस-वे भी कहा जाता है. गाड़ियां इसमें 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते दिखती हैं. हालांकि, राजस्थान के अलवर और दौसा क्षेत्र में कई सड़क हादसों की ख़बरें भी आती रही हैं.

वीडियो: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा सड़क हादसा, 12 की मौत

Advertisement

Advertisement

()