The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi University Election Result Aryan Man won President ABVP clinches 3 seats

DUSU चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, आर्यन मान बने अध्यक्ष, NSUI को सिर्फ एक सीट

ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान ने NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी को हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया.

Advertisement
DUSU
DUSU के नए अध्यक्ष आर्यन मान. (X/@aryanmaanabvp)
pic
सौरभ
19 सितंबर 2025 (Published: 04:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन पदों पर जीत दर्ज की है. 19 सितंबर को हुई मतगणना में ABVP के उम्मीदवार आर्यन मान ने NSUI की जोस्लिन नंदिता चौधरी को हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया. NSUI कांग्रेस की स्टूडेंट विंग है जिसका पूरा नाम नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया है. आर्यन मान को कुल 28,821 वोट मिले.

ABVP के कुणाल चौधरी ने सचिव पद पर 23,779 वोट पाकर जीत हासिल की, जबकि दीपिका झा संयुक्त सचिव पद पर 21,825 वोट पाकर विजय रहीं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने 29,339 वोटों के साथ जीता.

इस बार चुनावों में कुल 1.53 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग प्रतिशत 39.36% रहा, जो 2024 के 35.2% से अधिक है, लेकिन 2023 में दर्ज 42% के मुकाबले कम है. चार पदों के लिए केंद्रीय पैनल पर कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे.

हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान दिल्ली विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी साइंस विभाग के छात्र हैं और हंसराज कॉलेज से बीकॉम की डिग्री रखते हैं. उनका बैलेट नंबर 3 था. चुनाव प्रचार के दौरान संजय दत्त और रणदीप हुड्डा जैसे फिल्मी सितारों ने भी उनके समर्थन में अपील की. मान ने चुनावी अभियान में छात्रों से जुड़ी मांगों को तवज्जो देने की कोशिश की. 

छात्र संघ चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद भी अपने बयान में उन्होंने छात्रों के मुद्दों को दोहराया. आजतक से बात करते हुए आर्यन मान ने कहा,

जल्द से जल्द सब्सिडी वाले मेट्रो पास, पूरे कैंपस में मुफ्त वाई-फाई, दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबिलिटी ऑडिट और बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करेंगे.

DUSU में ABVP की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भी RSS की यूथ विंग के छात्रों को बधाई दी. आर्यन मान के लिए प्रचार में बीजेपी के नेता भी दिल्ली विश्व विद्यालय में नज़र आए थे. बीजेपी के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया ने आर्यन के लिए प्रचार किया था. पूनिया ने भी RSS के छात्र संघ ABVP से राजनीति शुरू की थी.

जीत के बाद ABVP के छात्र नेताओं ने एबीवीपी के दिल्ली विश्व विद्यालय के गेट नंबर 4 से निकलकर पारंपरिक तरीके से जीत का जश्न मनाते हुए आर्ट फैकल्टी की विवेकानंद मूर्ति पर पहुंचे. मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद छात्रों ने धूमधाम से जीत का जश्न मनाया.

वीडियो: DU छात्रसंघ चुनाव में ABVP प्रत्याशी Aryan Maan कौन हैं जिनके सपोर्ट में संजय दत्त तक उतर आए?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()