दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन सरेंडर करने कोर्ट गए थे, पुलिस ने दबोच लिया
ताहिर पर IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या और दंगे भड़काने का आरोप है.
Advertisement

ताहिर हुसैन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में खुद को निर्दोष बताया है.
ताहिर हुसैन ने कहा कि 24 फरवरी को पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अपने परिवार से साथ वहां से निकल गया था. उसके बाद उस बिल्डिंग से कोई मतलब नहीं है. 25 फरवरी की शाम को यह वारदात हुई है. तमाम तरह के आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं. मैंने 24 को पुलिस को फोन किया था. पुलिस ने मुझे निकाला था. पुलिस ने मेरे घर की तलाशी ली थी. मैंने उस समय ही कहा था कि मेरे मकान का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है. अंकित की हत्या पर क्या बोला ? आईबी यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत के सवाल पर ताहिर हुसैन ने कहा कि ये तो जांच का विषय है. अंकित की मौत से दुखी हूं. मैं उनके दुख में शामिल हूं, लेकिन मैं 24 तारीख की शाम को ही वहां से निकल गया था और पुलिस ने बिल्डिंग को अपने हैंडओवर में ले लिया था. कहां से वहां सामान पहुंचा, ये तो पुलिस की तहकीकात में सामने आएगा. मैं वहां पर नहीं था. मैं नहीं था और न ही मेरे परिवार का सदस्य कोई था. वायरल वीडियो पर क्या कहा? वायरल वीडियो पर ताहिर हुसैन ने कहा कि वो 24 तारीख की वीडियो है. 24 को दरवाजा तोड़कर लोग उपर चढ़े हैं. मैंने पुलिस को फोन किया था. उस समय मेरे हाथ में डंडा था, जिससे लोगों को भगाने की कोशिश कर रहा था. 24 तारीख को ऐसी कोई वारदात नहीं हुई, जिसमें किसी तरह का नुकसान हुआ. खतरनाक वारदात 25 तारीख को हुई है. मैं 24 तारीख को ही पुलिस को बिल्डिंग हैंडओवर करके चला गया था. ताहिर हुसैन ने कहा कि मैं वहां 1997 से रह रहा हूं. मैं वर्तमान स्थिति के लिए कसूरवार नहीं हूं. मैंने खुद अपनी जान की भीख मांगी है. पुलिस को 5 से 6 बार फोन किया. हमारी पार्टी के तीनों नेताओं ने डीसीपी से भी बात कराई थी. मैं खुद पुलिस के आला-अधिकारी के साथ घर से निकल गया था. उसके बाद जो भी वारदात हुई, वह 25 तारीख को हुई है.Delhi: Suspended AAP Councillor Tahir Hussain through his lawyer Mukesh Kalia has moved a surrender plea before Additional Chief Metropolitan Magistrate (ACMM) Vishal Pahuja. https://t.co/dOuMSvyqVP
— ANI (@ANI) March 5, 2020
पड़ताल: ज्योति पटिदार और अंकित की मौत को ताहिर हुसैन से जोड़ता दावा वायरल