दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कहा है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर (SukeshChandrashekhar) के मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) निर्दोष हैं और वो इस मामलेमें साजिशकर्ता नहीं, बल्कि पीड़ित हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसीने कहा कि नोरा को इस पूरी साजिश के बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस ने कहा किनोरा एक जिम्मेदार गवाह के रूप में पूरे मामले की जांच में सहयोग कर रही हैं औरउन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि सुकेश क्या कर रहा था.