The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi police reply on pakistan...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दिल्ली पुलिस ने तगड़ा जवाब दे दिया

एक्ट्रेस ने ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी RAW के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात लिखी थी.

Advertisement
delhi police reply on pakistani actress Sehar Shinwari
पाकिस्तानी एक्ट्रेस के ट्वीट का जवाब दिल्ली पुलिस ने दिया. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
9 मई 2023 (Updated: 9 मई 2023, 12:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वो भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद थे. इसके बाद से पाकिस्तान के कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक़ ए इंसाफ (PTI) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस (ट्विटर बायो के मुताबिक) सहर शिनवारी ने एक ट्वीट किया. पाकिस्तान में जो हो रहा है उसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराने को लेकर. 

शिनवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, 

‘किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक मालूम है? मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी R&AW के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है. ये मेरे देश पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं. यदि इंडियन कोर्ट स्वतंत्र हैं (जैसा कि वे दावा करते हैं) तो मुझे यकीन है कि इंडियन सुप्रीम कोर्ट मुझे न्याय दिलवाएगा.’

दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 

‘पाकिस्तान तो हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. लेकिन, हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं!’

सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का ये रिप्लाई चर्चा में है. ज्यादातर लोग सैवेज रिप्लाई जैसी बातें लिखकर इसे एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पूरे देश से हिंसा की ख़बरें आ रही हैं जिसमें जान और माल के नुकसान का अंदेशा है. 

वीडियो: दुनियादारी: इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान आर्मी पर हमला, भारत पर क्या असर पड़ेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement