The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Police nabs contract kil...

छोटा शकील ने छोटा राजन को मारने भेजे 4 बड़े शूटर, धरे गए

चारों शूटर दिल्ली और NCR के ही हैं. कोर्ट ने उसी जेल में भेज दिया है जिसमें छोटा राजन कैद है.

Advertisement
Img The Lallantop
छोटा राजन
pic
कुलदीप
10 जून 2016 (Updated: 10 जून 2016, 05:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली पुलिस ने चार संदिग्ध ठेके के हत्यारे धर लिए हैं, जो तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन को मारने की फिराक में थे. बताया जा रहा है कि ये गुर्गे दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के लिए काम करते थे. चारों शूटर दिल्ली और NCR के ही हैं. उन्हें 9 mm पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चार दिन पहले इन्हें धरा था. गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया. उन्हें तिहाड़ जेल ही भेजा गया है जहां छोटा राजन बंद है. चारों संदिग्ध दिल्ली और एनसीआर के आस पास के हैं. इनके नाम हैं, रोजर रॉबिन्सन, जुनैद, यूनुस और मनीष. रॉबिन्सन रोहिणी, जुनैद सीलमपुर, यूनुस गाजियाबाद और मनीष नोएडा में रहते थे. छोटा शकील ने कहा था कि वह छोटा राजन को तिहाड़ जेल में ही मरवा देगा. छोटा राजन को पिछले साल नवंबर में बाली से भारत लाया गया था. तब से वह डी कंपनी के निशाने पर है. दाऊद गैंग को लगता है कि वह उनके कई राज भारतीय एजेंसियों को बता देगा, जिससे दाऊद तक भारत की पहुंच आसान हो जाएगी. चारों आरोपी इंटरनेट टेलीफोनी और फोन के जरिये सीधे शकील के संपर्क में थे. इस काम के एवज में उन्हें जो पैसा पहुंचाया जाना था, वह अभी रास्ते में ही था. प्लान यह था कि पहले राजन के भरोसेमंद ड्राइवर को मार दिया जाए जो उससे जेल में मिलने के लिए आने वाला था. इसके बाद जब भी राजन को जेल से बाहर लाया जाए, उसकी हत्या कर दी जाए.

ये भी पढ़ें:

दाऊद के पड़ोसी, खड़से के करीबी: ये हैं BJP के 'पाकिस्तानी' MLCखुल गया अंडरवर्ल्ड के अजीब नामों का राजवो गैंगस्टर जिसके खौफ से दाऊद को गुजरात छोड़कर भागना पड़ाExclusive: दाऊद के साथ संजय दत्त के बाबूजी की तस्वीर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement