The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Police declare one lakh ...

दिल्ली के एक्स-विधायक जी फरार हैं, लाख रुपये का इनाम है

नाम है रामबीर शौकीन. कांग्रेस-बीजेपी दोनों से इनकी गलबहियां रही हैं. विचारधारा वगैरह का ज्यादा लोड नहीं है. याद आया?

Advertisement
Img The Lallantop
पानी गंदा है, पूरा का पूरा.
pic
कुलदीप
11 मार्च 2016 (Updated: 10 मार्च 2016, 03:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दिल्ली के एक पूर्व विधायक पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. नाम है रामबीर शौकीन. कांग्रेस-बीजेपी दोनों से इनकी गलबहियां रही हैं. विचारधारा वगैरह का ज्यादा लोड नहीं है. याद आया? पहले केस जान लीजिए. रामबीर शौकीन नीरज बवाना के मामाजी होते हैं. नीरज बवाना कुख्यात-प्रख्यात बदमाश हैं. पिछले साल स्पेशल सेल ने जब नीरज बवाना को गिरफ्तार किया था, तब रामबीर शौकीन के काले कारनामे पुलिस को पता चले थे.
कारनामे क्या थे? ये कि नीरज बवाना को बदमाश बनाने में मामा रामबीर शौकीन का बड़ा रोल रहा. जब वो बदमाश हो गया तो नाजुक मौकों पर उन्होंने कई बार भांजे को शरण दी.

कौन हैं रामबीर शौकीन?

2013 की 'त्रिशंकु' दिल्ली विधानसभा में रामबीर शौकीन प्रदेश के इकलौते इंडिपेंडेट विधायक चुने गए. इनका एरिया था मुंडका. बीजेपी को 31 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 8. अरविंद केजरीवाल की नई नवेली AAP ने 28 सीट लेकर दोनों का खेल बिगाड़ दिया था. सरकार बनाने के लिए जब पार्टियां समर्थन की अपील और चैलेंज कर रही थीं, तब रामबीर शौकीन अचानक नखरेवाली नानी बन गए थे.
वो बीजेपी के समर्थन को तैयार थे, लेकिन कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनसे मुलाकात करें और डिप्टी सीएम का पद ऑफर करें. ऐसा न होना था, न हुआ. कांग्रेस के बाहरी समर्थन से AAP ने सरकार बना ली. मन मारकर रामबीर शौकीन ने भी AAP सरकार को सपोर्ट कर दिया.
लेकिन कुछ ही दिनों में उनका AAP सरकार से मोहभंग हुआ और वह समर्थन वापसी की चिट्ठी एलजी को सौंप आए. AAP के पास अब भी बहुमत था, उनकी सेहत पर फर्क नहीं पड़ा. लेकिन अब रामबीर शौकीन के अंदाज बदल गए. वह खुलकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में आ गए. बोले पार्टी जॉइन करना बाद की बात है, पर MP के इलेक्शन में मोदी जी को सपोर्ट कर रहा हूं. https://youtu.be/kyDwvcPhmxQ?t=27s दो-चार दिनों में ही उन्होंने कह दिया कि केजरीवाल से बेहतर काम कर सकता हूं और सीएम बनना चाहता हूं. खबर आई कि इस सिलसिले में वह कांग्रेस और बीजेपी नेताओं से मिलेंगे. https://www.youtube.com/watch?v=ti3U-JTgkXY फिर मौका आया 2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव का. रामबीर शौकीन का पूरा रुख बीजेपी में जाने का था और अखबार की खबरों में इस बाबत सुगबुगाहटें भी सूत्रों के हवाले से नुमाया हो रही थीं. Shokeen to join BJP लेकिन यह क्या! चुनाव से ठीक पहले 12 जनवरी 2015 को शौकीन साब कांग्रेस में चले गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी से उनका विश्वास उठ गया है और वह कांग्रेस के सेक्युलरिज्म को अपना मजबूत समर्थन देंगे. https://youtu.be/JdyPZwUdwUw?t=12s
बड़ी लंबी जंप मारी भाई! 2013 में बीजेपी को लुभाया कि समर्थन चाहिए तो डिप्टी सीएम का पद दो, मोदी जी आकर मिलो. भाव नहीं मिला तो AAP सरकार को समर्थन कर दिया. फिर थोड़े ही दिनों में फिर मोदीराग गाने लगे. लेकिन चुनाव से ठीक पहले सेक्युलरिज्म की याद आई और कांग्रेस में शामिल हो गए.
Shokeen with congress बहरहाल वह सपत्नीक कांग्रेस में शामिल हुए. पत्नी रीता शौकीन मुंडका से चुनाव लड़ीं और करीब साढ़े 13 हजार वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. नीरज ने बागपत में पेशी के लिए जाते हुए बदमाश अमित भूरा को उत्तराखंड पुलिस की हिरासत से छुड़ाया था और पुलिस वालों से दो एके-47 और एक SLR लूटकर फरार हो गया था. स्पेशल सेल ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसमें से एक एके-47 शौकीन के बाहरी दिल्ली स्थित प्लॉट से मिली थी. उनका यह पुराना बयान सुनिए, नीरज की गिरफ्तारी के बाद: https://www.youtube.com/watch?v=IlBxFZem7JQ नीरज ने गिरफ्तारी के बाद जब मामा शौकीन का कच्चा चिट्ठा उजागर किया तो स्पेशल सेल ने दोनों पर मकोका लगा दिया. इसके बाद पूर्व विधायक 'मामा जी' भी फरार हो गए. अब तक पकड़ में नहीं आए हैं, तो एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान कर दिया गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement