The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi noida gurugram places where you buy plants and equipment related to gardening

दिल्ली-NCR में इन जगहों से खरीदें सस्ते और अच्छे गमले, आपका Video वायरल नहीं होगा!

दिल्ली में तो फूलों वाले बढ़िया गमले मुफ्त में भी मिलते हैं!

Advertisement
plant nursery delhi noida gurugram
दिल्ली-एनसीआर में कई बेहतरीन नर्सरी हैं | फोटो: बाग-बगीचा नर्सरी और आजतक
pic
आर्यन मिश्रा
1 मार्च 2023 (Updated: 1 मार्च 2023, 10:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'40 लाख की गाड़ी से आए और 400 रुपए के फूलों वाले गमले चुरा ले गए.' गमला चोरी की ये खबर दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आई. कुछ ऐसे लोगों ने ये कारनामा किया जिनसे कोई भी ये उम्मीद नहीं कर सकता. चुराने वाला एक शख्स प्रॉपर्टी डीलर है, तो दूसरा गुरुग्राम अथॉरिटी में अधिकारी. फूलों के गमले हर कोई अपने घरों में और फ्लैट्स में सजाना चाहता है. नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में कहां से आप अच्छे फूलों वाले गमले खरीद सकते हैं, आज हम आपको इन जगहों के बारे में बताएंगे.

#नोएडा

नोएडा में वैसे तो पेड़ पौधे खरीदने के लिए बहुत सारी जगह हैं. लेकिन चार सबसे चर्चित नर्सरी हैं-

नोएडा सेक्टर 131 में अंकित नर्सरी
नोएडा सेक्टर 135 में बाग बगीचे नर्सरी
नोएडा सेक्टर 76 में ग्रीन पेटल नर्सरी
नोएडा सेक्टर 94 में श्री राम नर्सरी

#गुरुग्राम

गुरुग्राम की चार चर्चित नर्सरी हैं-

एमजी रोड सिकंदरपुर, सेक्टर 24 में फ्लोरीना नर्सरी,
गुरुग्राम के सेक्टर 42 के गोल्फ कोर्स रोड स्थित प्लांट हाउस एंड इंवाइरो नर्सरी
गुरुग्राम सेक्टर 13 राजीव नगर में सपना नर्सरी
गुरुग्राम सेक्टर-50 में पूजा नर्सरी

#गाजियाबाद

साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4 पर ए-वन नर्सरी
वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने अमन नर्सरी
रूप नगर AMRSS नर्सरी
मेन लोनी रोड बाजार पर बहार नर्सरी
इंदिरापुरम के किनौनी गांव के पास ग्रीनरी नर्सरी

#फरीदाबाद

फरीदाबाद सेक्टर 86 में कुशवाहा नर्सरी
फरीदाबाद सेक्टर 11 में अदिती नर्सरी 
फरीदाबाद सेक्टर 81 में राजेश्वरी नर्सरी 
ओल्ड फरीदाबाद के तिगांव रोड पर महालक्ष्मी नर्सरी

#दिल्ली

आनंद विहार बस अड्डे के पीछे आनंद विहार नर्सरी, 
हिंडन कट के पास कोंडली नर्सरी, 
दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस के अंदर कमला नेहरू नर्सरी, 
साकेत स्थित एमबी रोड पर हौजरानी नर्सरी, 
बिरला मंदिर के पास बिरला मंदिर नर्सरी, 
रेवला खानपुर में रेवला खानपुर नर्सरी, 
खरखरी गांव में खरखरी जटमल नर्सरी, 
सरकारी सीड फार्म के पास अलीपुर नर्सरी, 
दिल्ली कैंट रिंग रोड पर बरार स्क्वायर नर्सरी.

चलते-चलते एक और बात आपको बता दें. आप दिल्ली की सभी सरकारी नर्सरी से पौधे मुफ्त में ले जा सकते हैं. बस एक कागजी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: गुरुग्राम में लग्जरी कार से चुराए गमले, वीडियो वायरल हुआ तो कार मालिक को खोज रहे सब

Advertisement