The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi-NCR: A gang of goons making fake profiles of girls and blackmailing them for money

फेसबुक पर हर किसी को ऐड करने वाली लड़कियों, सावधान!

दिल्ली-NCR में ऐसे गैंग हैं जो लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल करते हैं, पैसा मांगते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
27 जून 2016 (Updated: 27 जून 2016, 06:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लड़कियों! अगर किसी भी अनजान इंसान को फेसबुक पर ऐड कर लेती हो, तो इस खबर को दो-चार बार पढ़ लेना. दिल्ली-एनसीआर में एक गैंग एक्टिव है. इस गैंग के लोग लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. तारीफें कर देते हैं कि आप कितनी खूबसूरत हैं, कितना अच्छा लिखती हैं. लड़कियां झट से ऐड कर लेती हैं. फिर वे लड़की की प्रोफाइल से फोटोज उठा लेते हैं. उसकी सब डिटेल और हो सके तो फोन नंबर भी. और फिर उस लड़की के नाम से फेक प्रोफाइल बना लेते हैं. उस फेक प्रोफाइल से वो दुनिया जहान के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. कभी-कभी लड़की की फोटो मॉर्फ़ करके न्यूड फ़ोटोज़ लगा देते हैं. प्रोफाइल से पॉर्न वीडियोज और अश्लील तस्वीरें शेयर कर देते हैं. फिर इस गैंग के लोग ये फेक प्रोफाइल डिलीट करने के बदले खूब सारा पैसा मांगते हैं. अकाउंट नंबर देते हैं औऱ कहते हैं कि पैसा इसमें डाल दो. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (क्राइम) ताज हसन ने कहा कि कई बार मकसद परेशान करना, किसी चीज का बदला लेना होता है और कई बार पैसा भी मकसद होता है. कई लड़कियां इस जाल में फंस चुकी हैं और कई उन लोगों को पैसे भी दे चुकी हैं.
डीयू की एक स्टूडेंट के साथ ऐसा ही हुआ. एक दिन सुबह-सुबह उसकी एक फ्रेंड का कॉल आया. फ्रेंड ने पूछा कि उसने कोई नई प्रोफाइल बनाई है क्या. लड़की ने मना कर दिया. लेकिन जब उसने फेसबुक चेक किया, उसके नाम से फेक प्रोफाइल बनी हुई थी और उसमें बहुत सारे अनजान लोग जुड़े हुए थे. उसकी तस्वीरों पर गंदे-गंदे कमेंट्स किए गए थे. उसने तुरंत फेसबुक पर शिकायत रजिस्टर की. 24 घंटे के अंदर वो फेक प्रोफाइल डिलीट हो गई.
इस गैंग के चक्कर में डीयू की एक और स्टूडेंट, गाज़ियाबाद की एक होम-मेकर और एक जर्नलिस्ट भी फंस चुकी हैं. वैसे ये डेटा वो है जिसकी रिपोर्ट की गई है. साइबर सेल वालों के पास हर रोज़ इस तरह 3-4 केस आते रहते हैं. ज़्यादातर लड़कियां तो फेसबुक पर कंप्लेंट करके फेक प्रोफाइल डिलीट करवा देती हैं. लेकिन जब फोटो किसी पॉर्न साइट पर चली जाती है. तो लड़कियां साइबर सेल के पास आती हैं. कुछ पुलिस में भी कंप्लेंट करती हैं. लेकिन ज़्यादातर लड़कियां पुलिस के झंझट में फंसना नहीं चाहती हैं. हम सब अपनी फ़ोटोज़ और मेमोरीज सोशल मीडिया पर डालते ही रहते हैं. लेकिन इस शौक के साथ केयरफुल रहना बहुत ज़रूरी है. गलती आपकी नहीं है, लेकिन जब तक देश में साइबर लॉ मजबूत नहीं है, तब तक कुछ सावधानियां रखी जाएं. सबसे पहले तो अनजान और संदिग्ध लोगों से बचा जाए. और फोटो शेयर करते समय सिक्योरिटी का ध्यान रखें. अगर बहुत ज्यादा तस्वीरें अपलोड करती हों तो फॉलो ऑप्शन को ऑफ ही रखें. अपना मोबाइल नंबर पब्लिक करने से बचें.

Advertisement