The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi man pradeep dhaka stopped car on flyover for reel arrested and fined Rs 36000

दिल्ली: यूट्यूबर का उत्पात, कार से रोड जाम की, पुलिस बैरिकेड जला दिया, पता है फिर क्या हाल हुआ?

Delhi Police पर हमला करने के आरोप में यूट्यूबर के ख़िलाफ़ IPC की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने Social Media पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. क्या-क्या हुआ? कौन है ये यूट्यूबर?

Advertisement
pradeep dhaka stopped car on flyover
पुलिस पर हमले के लिए आरोपी को गिरफ़्तार किया गया. (फ़ोटो - दिल्ली पुलिस/ट्विटर)
pic
हरीश
31 मार्च 2024 (Updated: 31 मार्च 2024, 04:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. उस पर 36,000 का जुर्माना लगाया है. शख़्स पर आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए बेहद बिजी सड़क के बीच गाड़ी खड़ी की, जिससे सड़क पर जाम लग गया और ट्रांसपोर्ट सिस्टम में समस्या आई. उस पर ये भी आरोप है कि उसने पुलिस पर हमला किया. पुलिस ने उसकी गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है. उस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी है.

आरोपी की पहचान प्रदीप ढाका के तौर पर हुई है. प्रदीप ने कथित तौर पर जब सड़कों पर भीड़ थी, उस समय सड़क जाम कर दिया, वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे अपलोड किया. मामला दिल्ली के पश्चिम विहार के एक फ्लाईओवर का है. दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें प्रदीप को दरवाजा खुला रखकर कार चलाते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस बैरिकेड जला दिया!

वीडियो में दिख रहा है कि प्रदीप ने पुलिस बैरिकेड्स में आग लगा दी और फुटेज ऑनलाइन अपलोड कर दी. पुलिस ने बताया कि उसने बैरिकेड में केमिकल डालकर आग लगाई थी. पुलिस के वीडियो में ही आगे जानकारी दी गई कि उसकी गाड़ी को ज़ब्त कर लिया गया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस पर हमला करने के लिए IPC की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और उसे अरेस्ट कर लिया गया है. एक पुलिस अफसर ने बताया कि प्रदीप के ख़िलाफ़ निहाल विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. क्योंकि जहां उसने बैरिकेड जलाया, उसे इसी इलाक़े में शूट किया गया था. प्रदीप ने जिस कार से सोशल मीडिया के लिए स्टंट किया, वो उसकी मां के नाम पर रजिस्टर थी. पुलिस ने ये भी बताया कि प्रदीप की कार में कुछ प्लास्टिक के बने हुए नकली हथियार भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें - डिलिवरी बॉय ने बीच रास्ते स्कूटी रोककर रील बनाई, लोग बोले- 'इसलिए लेट होता है ऑर्डर'

आरोपी के सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल देखने पर पता चला कि वो एक यूट्यूबर है. उसने इस तरह के कई रील बनाकर अपलोड कर रखे हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील वाला लड़का, अब क्यों हो रहा है ट्रोल?

Advertisement