दिल्ली: बारिश का पानी निकालने के लिए विधायक से पंप लाया, करंट लगा, मौत हो गई
ये घटना Delhi के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि स्थानीय विधायक के ऑफ़िस से पंप मिला था. घटना को लेकर विधायक ने क्या बताया?

दिल्ली में कुछ रोज पहले एक IAS कोचिंग सेंटर में भरे बारिश के पानी में डूबकर तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई थी. अब बारिश के पानी की वजह से एक और घटना सामने आई है. एक व्यक्ति के घर के पास बारिश का पानी भर गया था. बारिश का पानी निकालने के लिए वो पंप लगा रहे थे. इस दौरान उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई (Man dies of electrocution). मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें चार दिन पहले ही स्थानीय विधायक के ऑफ़िस से पानी का पंप मिला था.
मामले में रोहिणी इलाक़े के DCP गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पीड़ित की पहचान लल्लन मिश्रा के रूप में हुई है. वो प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहते थे. DCP ने बताया,
हमारे कंट्रोल रूम को 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे के आसपास किराड़ी में बिजली के करंट से मौत की ख़बर मिली. जब पुलिस मौक़े पर पहुंची, तो उन्हें एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, लल्लन मिश्रा के घर के पास रहने वाले उनके साले देवेश मिश्रा ने बताया कि क़रीब एक हफ़्ते से इलाके की सड़कों और घरों में पानी भरा हुआ है. देवेश ने कहा,
मेरे जीजा ने अपने घर से पानी निकालने के लिए मशीन को प्लग-इन किया. जैसे ही उन्होंने प्लग-इन किया, पानी में करंट दौड़ गया और वो फर्श पर गिर पड़े. इससे पहले, बीते दो दिनों में उन्होंने मशीन का दो बार इस्तेमाल किया था. उन्हें ये मशीन स्थानीय विधायक के दफ़्तर से मिली है. चार दिन पहले जलभराव की समस्या पर चर्चा करने के लिए हम लोग स्थानीय विधायक ऋतुराज झा के पास गए थे. तभी उनके ऑफ़िस के कर्मचारियों ने हमें पानी का पंप दिया.
ये भी पढ़ें - 'अगर पैसे नहीं...', Rau's IAS कोचिंग हादसा मामले में दिल्ली सरकार को कोर्ट से फटकार, अधिकारी तलब
इस मामले में विधायक ऋतुराज झा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इलाक़े में 100 से ज़्यादा लोगों को पानी के पंप बांटे थे. विधायक ने बताया,
ये पंप उन सभी लोगों को दिए गए, जिन्हें इनकी ज़रूरत थी. ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुझे बताया गया कि वो (लल्लन मिश्रा) अपने हाथ में एक तार पकड़े हुए थे और उन्होंने दूसरा तार प्लग कर दिया था. इसी से उन्हें करंट लग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साल मानसून की शुरुआत के बाद से राजधानी में बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण बिजली के झटके लगने का ये कम से कम नौवां मामला है. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बारिश से जुड़े मामले में ये तीसरी मौत है. ये निचले इलाक़े हैं, जहां हर मानसून में सड़कों, मैदानों और घरों में पानी भर जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाक़े में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. हर मानसून में जलभराव के कारण इलाक़े में कम से कम चार से पांच मौतें होती हैं.
वीडियो: दिल्ली में भारी बारिश के दौरान हुए जलभराव से नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

.webp?width=60)

