The Lallantop
Advertisement

पत्नी पर एडल्ट्री का आरोप लगा कर तस्वीरें कोर्ट में दिखा दीं, जज ने पति को डीपफेक वाला झटका दिया

पति ने फ़ैमिली कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी. फ़ैमिली कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसे अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 75,000 रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा.

Advertisement
deepfake delhi high court
फ़ैमिली कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसे अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 75,000 रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा. (फ़ोटो/Unsplash/आजतक)
11 जून 2024
Updated: 11 जून 2024 17:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक शख्स ने दिल्ली हाई कोर्ट ने में अपनी पत्नी की 'आपत्तिजनक' तस्वीरें पेश कर, उस पर अडल्ट्री का आरोप लगाया. लेकिन कोर्ट ने तस्वीरें देखकर उसकी गुजारा भत्ता नहीं देने की याचिका ख़ारिज कर दी. कहा कि 'डीपफेक' के इस युग में इन तस्वीरों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि इन कथित तस्वीरों को फ़ैमिली कोर्ट के समक्ष सबूत के तौर पर प्रमाणित करना होगा.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक़ पति ने फ़ैमिली कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी. फ़ैमिली कोर्ट ने आदेश दिया था कि उसे अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 75,000 रुपये का गुजारा भत्ता देना होगा. पत्नी मास कम्युनिकेशन में पोस्ट-ग्रेजुएट है, लेकिन अलग होने के बाद वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है. और नौकरी नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंडुलकर हुए डीपफेक के शिकार, वायरल वीडियो को लेकर लोगों से क्या अपील की?

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि अडल्ट्री का आरोप पहले फ़ैमिली कोर्ट में नहीं उठाया गया था. हो सकता है कि याचिकाकर्ता की तरफ से उठाया गया हो, लेकिन किसी वजह से फ़ैमिली कोर्ट में मामला नजरअंदाज कर दिया गया हो. ऐसे में याचिकाकर्ता को पुनर्विचार की मांग करनी चाहिए थी. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस अमित बंसल की खंडपीठ ने पत्नी की कथित तस्वीरों की जांच की और कहा,

"यह स्पष्ट नहीं है कि तस्वीरों में दिख रही महिला वास्तव में पत्नी थी या नहीं. हम इस तथ्य का न्यायिक संज्ञान ले सकते हैं कि हम डीपफेक के युग में रह रहे हैं और इसलिए, यह एक ऐसा पहलू है जिसे याचिकाकर्ता को फ़ैमिली कोर्ट के समक्ष सबूत के तौर पर प्रमाणित करना होगा."

रिपोर्ट के मुताब़िक हाई कोर्ट ने फ़ैमिली कोर्ट के गुजारा भत्ता आदेश को बरकरार रखते हुए पति की अपील को ख़ारिज कर दिया. 

यह भी पढ़ें: डीपफेक वीडियोज़ पर बोलीं सनी लियोनी, "मेरे साथ बहुत बार हो चुका है, बच्चियों का कोई दोष नहीं"

वीडियो: सनी लियोनी ने डीपफेक वीडियो को लेकर बात की, बोलीं उन्हें पता है ऐसी चीज़ों से कैसे निपटना है

thumbnail

Advertisement

Advertisement